राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

'स्कूल शिक्षा परिवार' की ओर लगाया कपड़ा बैंक, जरूरतमंदों को बांटे ऊनी वस्त्र - अलवर में कपड़ा बैंक

अलवर में मुबारकपुर गांव में 'स्कूल शिक्षा परिवार' नौगांव की ओर से रविवार को निशुल्क कपड़ा बैंक लगाया गया. इस प्रोग्राम में सैकड़ों की संख्या जरूरतमंदों को अनेक प्रकार के गर्म कपड़े बांटे गए.

अलवर में कपड़ा बैंक,  Textile bank in alwar, अलवर की खबर,  alwar news
जैन धर्मशाला में कपड़ा बैंक का किया गया आयोजन

By

Published : Jan 19, 2020, 10:51 PM IST

रामगढ़ (अलवर).जिले के रामगढ़ कस्बे के मुबारिकपुर गांव में 'स्कूल शिक्षा परिवार' की ओर से रविवार को निशुल्क कपड़ा बैंक लगाया गया. निशुल्क कपड़े वितरण के लिए जैन धर्मशाला में कार्यक्रम हुआ.

'स्कूल शिक्षा परिवार' की ओर लगाया कपड़ा बैंक

इस दौरान देव सिंह चौधरी ने बताया कि 'स्कूल शिक्षा परिवार' नौगांव की ओर से हर महीने के प्रथम और चौथे रविवार को कपड़ा बैंक जरूरतमंद आदमी और लेडीज, बच्चों को कपड़े उपलब्ध कराती हैं और इन कपड़ों को एकत्रित करने में भामाशाह की ओर से मदद की जाती है. इन्हीं की सहायता से जरूरतमंद लोगों के लिए ऊनी और जरूरत के कपड़े इकट्ठे कर लोगों को निशुल्क वितरित किए जाते हैं. ताकि सर्दी के मौसम में कोई भी सर्दी के कारण बीमार ना हो सके.

पढ़ेंः कार लूट की वारदात झूठी, निजी स्कूल संचालक ने गिरफ्तारी से बचने के लिए रची साजिश

इस प्रोग्राम में सैकड़ों की संख्या जरूरतमंदो को अनेक प्रकार के कपड़े बांटे गए. इस दौरान विपिन कुमार मेंदीरता, तेज सिंह, रघुवीर सिंह, लेखराज, पूरन सिंह, चन्द्र प्रकाश, पहलाद सोनी ,हेमंत शर्मा, गिर्राज प्रसाद ,निर्मल शर्मा, सहित अनेक भामाशाह और गणमान्य लोग मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details