राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Sexually Assault in Alwar: स्कूल डायरेक्टर ने 11वीं की छात्रा के साथ की छेड़खानी - अलवर में छेड़छाड़ का मामला

अलवर जिले के बानसूर में निजी स्कूल के डायरेक्टर द्वारा 11वीं कक्षा की छात्रा के साथ छेड़खानी और मारपीट करने का मामला (Sexually Assault in Alwar) सामने आया है. पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Sexually Assault in Alwar
Sexually Assault in Alwar

By

Published : Nov 27, 2021, 1:37 PM IST

बानसूर (अलवर).बानसूर कस्बे में एक निजी विद्यालय के डायरेक्टर पर कक्षा 11 वीं की छात्रा के साथ छेड़छाड़ करने का मामला (Sexually Assault in Alwar) दर्ज हुआ है. आरोप है कि डायरेक्टर ने छात्रा से अश्लील हरकतें, छेड़खानी और मारपीट की.

बानसूर थाने के उप नरीक्षक शंभू दयाल ने बताया कि कस्बे के एक निजी स्कूल के डायरेक्टर विद्यालय में पढ़ने वाली कक्षा 11वीं की छात्रा को फीस के बहाने ऑफिस बुलाया. इसके बाद उसने छात्रा से अश्लील हरकत की और छेड़छड़ करने का प्रयास किया. पीड़िता का आरोप है कि डायरेक्टर ने उसके साथ मारपीट भी की.

पढ़ें- नाबालिग छात्रा से अपहरण कर मारपीट और छेड़छाड़ करने के 1 आरोपी को 5 व दूसरे को 3 साल की सजा

उप निरीक्षक शंभू दयाल ने बताया की पीड़िता छात्रा का मेडिकल करवाया जाएगा. मामला पॉक्सो एक्ट के तहत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. वहीं पीड़िता छात्रा ने बताया कि मुझे फीस के बहाने ऑफिस में बुलाया गया. जहां डायरेक्टर ने मेरे साथ अश्लील हरकतें और छेड़खानी की.

पीड़िता के मुताबिक एक दिन कक्षा में बैग की तलाशी ली गई. इसके बाद अध्यापकों के सामने उसकी पिटाई कर दी. यह घटना परिजनों को बताई. इसके बाद परिजनों ने बानसूर थाना में आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details