राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवर: कांग्रेस की मंथन बैठक आयोजित, प्रभारी मंत्री ममता भूपेश ने किया संबोधित - Alwar news

अलवर जिले के भिवाड़ी में निकाय चुनाव का बिगुल बजने के बाद बुधवार को कांग्रेस की मंथन बैठक आयोजित किया गया. जिसमें अलवर निकाय चुनाव की प्रभारी मंत्री ममता भूपेश, पूर्व चिकित्सा मंत्री नवाब दुरू मिया, तिजारा विधायक संदीप यादव सहित काफी संख्या में कांग्रेस के दिग्गज नेता शामिल हुए थे.

Alwar news, अलवर की खबर

By

Published : Oct 31, 2019, 3:26 AM IST

अलवर.जिले के भिवाड़ी में होने वाले निकाय चुनाव का बिगुल बज चुका है. इसके साथ ही बुधवार को कांग्रेस की मंथन बैठक आयोजित की गई थी. जिसमें अलवर निकाय चुनाव की प्रभारी मंत्री ममता भूपेश, पूर्व चिकित्सा मंत्री नवाब दुरू मिया, तिजारा विधायक संदीप यादव सहित काफी संख्या में कांग्रेस के दिग्गज नेता शामिल हुए थे. साथ ही मौजूद नेताओं ने एकजुट होकर भिवाडी में कांग्रेस का बोर्ड बनाने की अपील की. वार्ड पार्षद की टिकट के लिए भी काफी लोग अपने दस्तावेजों के साथ इस कार्यक्रम में पहुंचे थे.

कांग्रेस की मंथन बैठक आयोजित

प्रभारीमंत्री ममता भूपेश ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा का काम बरगलाने का है. किसी भी कार्यकर्ता को पार्टी के प्रति पूरी वफादारी के साथ चुनाव को जिताना है. उन्होंने कहा कि भिवाड़ी एनसीआर क्षेत्र में आता है. यहां काम अगले पांच साल खूब तेजी से हो सकेंगे. इसलिए भिवाडी में एकजुट रहकर कांग्रेस का बोर्ड बनाने में सहयोग करें.

पढ़ें- अलवर: निकाय चुनाव को लेकर बढ़ी सरगर्मी, भाजपा ने जारी किया आवेदन पत्र

बता दें कि अभी तक एक बार भी भिवाडी कांग्रेस का बोर्ड नहीं बन सका है. भिवाड़ी नगर परिषद में गत दो योजनाओं से भाजपा का ही कब्जा है. उधर भाजपा की भी अपना कब्जा बरकरार रखने के लिए कोशिशें जारी रहेंगी, तो इधर पहली बार सत्ता में रहते हुए कांग्रेस पर बोर्ड बनाने का दबाव रहेगा. फिलहाल अभी दोनों ओर टिकटार्थियों की लंबी कतारें लगी है और प्रभारी मंत्री सहित अन्य दिग्गज नेताओं की ओर से मंथन जारी है.

बाइट: ममता भूपेश

ABOUT THE AUTHOR

...view details