राजस्थान

rajasthan

रामगढ़ : बालसभा में बच्चों ने दी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां

By

Published : Oct 20, 2019, 12:48 PM IST

अलवर के रामगढ़ ग्राम पंचायत परिसर में रामगढ़ सीनियर सैकंडरी स्कूल की ओर से बाल सभा का आयोजन किया गया. बाल सभा में स्कूल के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुतियां दी.

रामगढ़ में बाल सभा का आयोजन, Childrens meeting organized in Ramgarh

रामगढ़ (अलवर).राज्य सरकार के निर्देशानुसार रामगढ़ ग्राम पंचायत परिसर में बाल सभा का आयोजन किया गया. इस अवसर पर रामगढ़ सीनियर सैकंडरी स्कूल के छात्र-छात्राओं ने ग्राम पंचायत भवन परिसर में आयोजित बाल सभा में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी.

बच्चों ने दी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां

इस अवसर पर बच्चों ने बाल सभा में सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी. वहीं इस दौरान पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम को भी याद किया. साथ ही कहा कि हमें डॉ. कलाम के जीवन से हमें प्रेरणा मिलती है. इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य रमेश पालीवाल ने विद्यालय में चल रही सारी योजनाओं के बारे में बताया.

ये पढ़ें: अलवरः रा. बालिका उ. मा. विद्यालय की 66 बालिकाओं को मिली साइकिर, खिले चेहरे

वहीं प्राचार्य ने बाताया कि बाल सभा में एक दिव्यांग बच्चे ने डांस प्रतियोगिता में भाग लिया. इस मौके पर अध्यापक कमल माटा, लखपत नागर, गोविंद जाटव, रोहिताश रसगनियां, रामबाबू शर्मा, ज्योति रमन वशिष्ठ आदि अध्यापक मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details