राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवर: लाखों रुपए की ठगी करने वाला फरार आरोपी पुलिस की गिरफ्त में - fraud

अलवर शहर के एनईबी थाना क्षेत्र के अंतर्गत पिछले दिनों सस्ते दामों पर सामान देने के नाम पर कुछ बदमाशों ने एक फर्म खोल कर सैकड़ों लोगों से लाखों की ठगी की. लेकिन ठगी की वारदात को अंजाम देकर फरार हुए कुख्यात आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

अलवर: लाखों रुपए की ठगी की वारदात को अंजाम देकर फरार हुए कुख्यात ठग को पकड़ा

By

Published : Jul 17, 2019, 3:39 AM IST

अलवर. शहर के एक व्यापारिक फर्म जिसका नाम हनी इंटर होम एंप्लाईन्सेस था. जिसने घरेलू सामान बेचने का एक शोरूम खोल रखा था. इस फर्म का मेन हेड के. पद्मनाथन ने लोगों से लाखों की ठगी की. आरोपी के साथ उसके स्टाफ में सात से आठ व्यक्ति शामिल थे. इन सभी ने हनी इंटर होम एंप्लाईन्सेस के नाम से फर्म के जरिए घरेलू सामान बेचने के लिए बुकिंग करना शुरू किया. फर्म की तरफ से शर्त थी की जो सामान चाहिए उसकी 15 दिन पहले बुकिंग करानी पड़ेगी और एडवांस रुपए जमा कराना पड़ेगा. सामान पर 45 परसेंट की छूट दी गई थी.

अलवर: लाखों रुपए की ठगी की वारदात को अंजाम देकर फरार हुए कुख्यात ठग को पकड़ा

इस तरह से फर्म के लोगों ने सामान बेचने के लिए बुकिंग स्टार्ट कर दी और 11 जुलाई तक ग्राहकों को डिलीवरी दी गई. लेकिन इसके बाद जो भी ग्राहकों की बुकिंग की गई. उन सभी के रुपयों का कलेक्शन एकत्रित करके यह लोग रुपए लेकर फरार हो गए. इस घटना के बाद जब फार्म से जुड़े ग्राहकों को पता चला कि हनी इंटर होम एंप्लाईन्सेस का मालिक अपने सभी साथियों सहित फरार हो गया है तो पीड़ित लोगों ने आरोपियों के खिलाफ एफ आई आर थाना में दर्ज कराई. पुलिस ने मामले की जांच शुरू की तो आरोपियों के मूलनिवासी ठिकानों तमिलनाडु तेलंगाना में तलाश की कार्रवाई की. जिसके बाद तेलंगाना से एफ आई आर नामजद मुस्लिम गोलू उर्फ मुरली को टीम के सदस्यों ने दस्तान कर गिरफ्तार किया.

गिरफ्तार अभियुक्त गोबू तमिलनाडु का रहने वाला है. अभियुक्त इतना शातिर है कि उसने अपनी फर्जी आईडी भी तैयार करा रखी थी. इस प्रकरण में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इस फर्म का बैंक खाता भी सीज करा दिया है. आरोपी गोबू की सूचना पर 60 फुट रोड एनईबी इनकी संचालित शोरूम से कुछ दस्तावेज और शोरूम में रखा घरेलू सामान के काफी आइटम को भी जब्त कर लिया है. फिलहाल अन्य आरोपियों की तलाश जारी है. पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया जिसके बाद कोर्ट ने आरोपी को जेल भेज दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details