अलवर.सिलीसेढ़ झील के पास कार में गैंगरेप (gangrape in car in Alwar) का मामला पुलिस जांच पड़ताल में झूठा मिला है. ऐसे में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कराने वाली युवती व उसके साथ के दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि युवती के दोस्त ने पैसे एठने के लिए युवकों को अपने जाल में फंसाया और उनके खिलाफ झूठा मामला दर्ज कराया था.
दिल्ली के रोहिणी में रहने वाले दीपक यादव और उसकी पत्नी दिल्ली की एक मोबाइल चार्जर बनाने वाली फैक्ट्री में काम करते हैं. उनके साथ मेरठ की एक लड़की भी काम करती है. रवि ने अपने दोस्त दीपक मीणा के साथ युवकों को रेप के मामले में झूठा फंसा कर पैसे एंठने का प्लान बनाया.
यह भी पढ़ें.अलवर : सिलीसेढ़ झील के पास कार में युवती से गैंगरेप, पुलिस ने 2 युवकों को किया गिरफ्तार
रवि यादव और दीपक मीणा रवि की पत्नी के साथ काम करने वाली एक लड़की को घूमने के लिए अलवर लेकर आए. यहां रवि और दीपक ने पैसे कमाने के लालच में युवकों पर झूठा दुष्कर्म का केस करने की साजिश की. मामले में सुलह करने की एवज में डेढ़ से दो लाख रुपए लेने का षड्यंत्र किया.
युवकों को जाल में फंसाकर अलवर लेकर आए
इसके अनुसार दीपक ने कुछ युवकों को जाल में फंसाया और उन्हें अलवर बुलाया. यहां दीपक ने रवि से कहा कि सिलीसेढ़ सड़क मार्ग पर युवती को खड़ा कर देंगे. मैं गाड़ियों में युवकों के साथ आऊंगा और उसको बैठाकर सिलीसेढ़ की तरफ ले जाऊंगा. वहां युवती को इशारा करके एक युवक को फंसाने के लिए कहूंगा. जैसे ही दोनों नजदीक आएंगे तो तुम आ जाना और हम दोनों मिलकर उन लोगों को झूठे दुष्कर्म के मामले में फंसा देंगे. जिसके बाद मामला वापस लेने की एवज में पैसे मांगेंगे.