भिवाड़ी (अलवर).नगर निकाय चुनाव को लेकर नामांकन दाखिल करने के लिए सोमवार को प्रत्याशियों की भीड़ नजर आई. सोमवार को कुल 83 प्रत्याशियों ने 96 नामांकन पत्र दाखिल किए. साथ ही व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किए. यह प्रक्रिया मंगलावार को भी जारी रहेगी.
वहीं निकाय चुनाव को लेकर मुख्य राजनीतिक दलों ने अभी तक अपने प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की है. बता दें कि बहुत सारे प्रत्याशियों ने बिना किसी चुनाव चिन्ह के अपना पर्चा दाखिल किया है. भाजपा और कांग्रेस ने चुनाव को लेकर अभी तक किसी प्रकार की कोई भी घोषणा नहीं नही की गई है.