राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भिवाड़ीः निकाय चुनाव के लिए प्रत्याशियों ने भर पर्चे, राजनीतिक दलों की ओर कोई घोषणा नहीं

अलवर जिले के भिवाड़ी में निकाय चुनाव को लेकर सोमवार को प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किए. वहीं अभी तक किसी भी राजनीतिक दल ने अपनी सूची जारी नहीं की है. बता दें कि मंगलवार को भी नामांकन की प्रक्रिया जारी रहेगी.

local body elections In Bhiwadi, bhiwari news, alwar news, भिवाड़ी न्यूज, भिवाड़ी में निकाय चुनाव

By

Published : Nov 5, 2019, 11:10 AM IST

भिवाड़ी (अलवर).नगर निकाय चुनाव को लेकर नामांकन दाखिल करने के लिए सोमवार को प्रत्याशियों की भीड़ नजर आई. सोमवार को कुल 83 प्रत्याशियों ने 96 नामांकन पत्र दाखिल किए. साथ ही व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किए. यह प्रक्रिया मंगलावार को भी जारी रहेगी.

निकाय चुनाव के लिए उम्मीदवारों ने दाखिल किए नामांकन

वहीं निकाय चुनाव को लेकर मुख्य राजनीतिक दलों ने अभी तक अपने प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की है. बता दें कि बहुत सारे प्रत्याशियों ने बिना किसी चुनाव चिन्ह के अपना पर्चा दाखिल किया है. भाजपा और कांग्रेस ने चुनाव को लेकर अभी तक किसी प्रकार की कोई भी घोषणा नहीं नही की गई है.

ये पढेंः स्पेशल रिपोर्टः रेजीमेंट 8 जाट के 60 साल, वीरता और बलिदान से भरा है इतिहास

बता दें कि मंगलवार को नामांकन का आखरी दिन है. अभी तक लगभग कांग्रेस के कुछ ही प्रत्यशियों ने नामांकन भरा है. वहीं एक कथित लिस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. जिसे कांग्रेस की संभावित प्रत्यशियों की सूची बताई जा रही है. जबकि पार्टी की ओर से कोई औपचारिक ऐलान नहीं किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details