भिवाड़ी (अलवर).भिवाड़ी के फूलबाग थाना क्षेत्र स्थित खिजुरिवास गांव में एक ऐसी घटना देखने को मिली, जिससे हर कोई हैरान है. इलाके में टोल टैक्स के पास एक खेत में घर के बाहर अधजला शव मिलने सनसनी फैल गई. युवक कुलदीप तीन दिन पहले से ही घर से लापता चल रहा था.
दरअसल, भिवाड़ी के फूलबाग थाना इलाके में एक खेत में अधजला शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. जानकारी के मुताबिक मृतक कुलदीप 3 दिनों से घर से लापता बताया जा रहा था. लेकिन शुक्रवार सुबह खेत में बने मकान के अंदर रह रहे लोगों को बदबू आई तो मामले का खुलास हो पाया. वहीं मृतक के पिता शमशेर ने मृतक की पत्नी पर ही वारदात को अंजाम देने का आरोप लगाया है. जिसने छोटे-छोटे बच्चों की मदद से मृतक के शव को घर के अंदर से घसीट कर बाहर निकलवाया और फिर आग लगा दी. वहीं शनिवार सुबह पहुंची पुलिस ने मृतक की पत्नी को हिरासत में ले लिया है और एफएसएल की टीम को घटनास्थल पर बुलाया गया है.