अलवर. जिले के सामान्य चिकित्सालय के आईएमए हॉल में बसपा की ओर से संस्थापक कांशीराम के 13वें महापरिनिर्वाण दिवस पर गोष्ठी का आयोजन किया गया. जिसमें बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष हेमंत प्रताप सिंह ने इस गोष्ठी में भाग लिया. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कांशीराम ने बहुजन समाज के लोगों के लिए अपनी सरकारी नौकरी छोड़ दी. साथ ही पूरा जीवन उन को आगे बढ़ाने में लगा दिया था. साथ ही सिंह ने कहा कि जो बहुजन समाज पार्टी के 6 विधायक कांग्रेस में शामिल हुए हैं, वह सभी लालची थे.
बता दें कि राजस्थान में 6 विधायकों के कांग्रेस में शामिल होने पर प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि विधायक पार्टी छोड़ सकते हैं. लेकिन समाज के लोग हमेशा बहुजन समाज पार्टी के साथ हैं. जिस प्रकार से उत्तर प्रदेश में कांग्रेस पार्टी को बहुजन समाज पार्टी के द्वारा सबक सिखाया गया है. उसी प्रकार से अब राजस्थान में भी उन को धूल चटाने का काम किया जाएगा. साथ ही हेमंत प्रताप ने कहा कि जो सभी छह विधायक राजस्थान की कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए हैं. वह सभी लालची लोग थे. जो चले गए हैं, उन्हें समाज कभी माफ नहीं करेगा.