राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कांग्रेस में शामिल होने वाले बसपा के सभी 6 विधायक लालची: बसपा प्रदेशाध्यक्ष प्रताप सिंह - congress

अलवर में बसपा के संस्थापक कांशीराम के महापरिनिर्वाण दिवस पर गोष्ठी का आयोजन किया गया. इस गोष्ठी में हेमंत प्रताप सिंह ने कहा कि बसपा छोड़कर जो विधायक कांग्रेस में गए हैं, वो सभी लालची थे. साथ ही उन्होंने कांग्रेस को सबक सिखाने की बात कही.

BSP state president, बसपा के संस्थापक कांशीराम, बहुजन समाज पार्टी, alwar news

By

Published : Oct 10, 2019, 3:03 AM IST

Updated : Oct 10, 2019, 4:49 AM IST

अलवर. जिले के सामान्य चिकित्सालय के आईएमए हॉल में बसपा की ओर से संस्थापक कांशीराम के 13वें महापरिनिर्वाण दिवस पर गोष्ठी का आयोजन किया गया. जिसमें बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष हेमंत प्रताप सिंह ने इस गोष्ठी में भाग लिया. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कांशीराम ने बहुजन समाज के लोगों के लिए अपनी सरकारी नौकरी छोड़ दी. साथ ही पूरा जीवन उन को आगे बढ़ाने में लगा दिया था. साथ ही सिंह ने कहा कि जो बहुजन समाज पार्टी के 6 विधायक कांग्रेस में शामिल हुए हैं, वह सभी लालची थे.

अलवर में कांशीराम के महापरिनिर्वाण दिवस पर गोष्ठी का आयोजन

बता दें कि राजस्थान में 6 विधायकों के कांग्रेस में शामिल होने पर प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि विधायक पार्टी छोड़ सकते हैं. लेकिन समाज के लोग हमेशा बहुजन समाज पार्टी के साथ हैं. जिस प्रकार से उत्तर प्रदेश में कांग्रेस पार्टी को बहुजन समाज पार्टी के द्वारा सबक सिखाया गया है. उसी प्रकार से अब राजस्थान में भी उन को धूल चटाने का काम किया जाएगा. साथ ही हेमंत प्रताप ने कहा कि जो सभी छह विधायक राजस्थान की कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए हैं. वह सभी लालची लोग थे. जो चले गए हैं, उन्हें समाज कभी माफ नहीं करेगा.

यह भी पढ़ें. अलवर : बानसूर में पिता-पुत्र पर युवक की हत्या का मामला दर्ज

ऐसे गद्दार लोगों की बहुजन समाज पार्टी को जरूरत भी नहीं है और आगे इन जैसे लोगों को सबक सिखाया जाएगा. साथ ही अध्यक्ष ने कहा कि राजस्थान में जो बहुजन समाज पार्टी के साथ कांग्रेस ने आघात किया है, अब बहुजन समाज पार्टी उसको उसकी औकात बताएगी.

Last Updated : Oct 10, 2019, 4:49 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details