बहरोड़ (अलवर).पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का हरियाणा के पटौदी जाते समय बहरोड़ पहुंचने पर भव्य स्वागत हुआ. हाईवे पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने वसुंधरा राजे का फूलमाला और ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत किया. इस दौरान कार्यकर्ता वसुंधरा राजे जिन्दाबाद के नारे लगाते हुए नजर आए.
बहरोड़ पहुंचने से पहले कोटपूतली बॉर्डर पर भी वसुंधरा राजे का स्वागत किया गया. इस दौरान पूर्व मंत्री हेमसिंह भड़ाना, जिला पार्षद देशराज खरेरा, पूर्व बीजेपी मंडल अध्यक्ष राजू सेठ, गजराज यादव, आवेश दीवान सहित बीजेपी पदाधिकारी मौजूद रहे.