अलवर.शहर में बाइक चोरों का आतंक और चोरी घटनाएं दिनों दिन बढ़ रही है. चोर खुलेआम चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. तो वहीं पुलिस चोरी की घटनाओं पर कार्रवाई में बस लीपापोती करती नजर आती हैं.लेकिन शनिवार को लोगों की सतर्कता से एक चोर पब्लिक के हत्थे चढ़ गया.
अलवर में बाइक चोरी करते हुए चोर को दबोचा घटना शनिवार दोपहर की है, जहां शहर के मुख्य बाजार होप सर्कस के पास एक गली में चोर बाइक चोरी का प्रयास कर रहा था. जिसको रंगे हाथों बाइक चोरी करते हुए पकड़ा लिया गया. दरअसल, दोपहर के समय होप सर्कस के पास सबसे भीड़भाड़ वाली जगह एक गली में एक युवक बाइक चोरी कर रहा था. जिसको लोगों ने दबोच लिया. दुकानदारों ने युवक को जमकर पीटा व उसके बाद पुलिस के हवाले कर दिया.
पकड़ा गया चोर आदतन अपराधी बताया जा रहा है. उसने स्मार्ट चाबी से बाइक का लॉक तोड़ा और उसके बाद बाइक को लेकर जाने लगा. इसी दौरान वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में दुकानदार ने युवक को देख लिया. इस पर दुकानदार भाग कर मौके पर गए और युवक को पकड़ा. उसके बाद लोगों ने बाइक चोर की जमकर पिटाई की. उसके कपड़ों की तलाशी में उसके पास से बाइक चोरी के दौरान काम आने वाली चाबी कुछ दस्तावेज मिले. लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी.
सूचना के कुछ देर बाद अलवर शहर कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर चोर को अपने कब्जे में लिया व उससे पूछताछ की. उसने बताया कि उसका नाम राशिद है. वो भरतपुर का रहने वाला है. पुलिस ने उससे पूछताछ शुरू कर दी है. पुलिस ने कहा कि वह पहले भी कई वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुका है. जिस जगह युवक बाइक चोरी कर रहा था. वहां पहले भी 2 से 3 बाइक चोरी हो चुकी हैं.