राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बहरोड़ थाने के औचक निरीक्षण पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक जोशी, बोले- अपराधों पर अंकुश लगाना पहली प्राथमिकता - भिवाड़ी अलवर पुलिस न्यूज

भिवाड़ी पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी देर शाम बहरोड़ पुलिस थाने का औचक निरीक्षण करने पहुंचे. पुलिस थाने पहुंचने पर जवानों ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया. मीडिया से बात करते हुए जोशी ने बताया कि आज उनका औचक निरीक्षण था.

Bhiwadi Superintendent of Police Ramamurthy Joshi
औचक निरीक्षण पर पहुंचे भिवाड़ी पुलिस अधीक्षक

By

Published : Aug 11, 2020, 4:55 PM IST

बहरोड़ (अलवर).भिवाड़ी पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी देर शाम बहरोड पुलिस थाने का औचक निरीक्षण करने पहुंचे. पुलिस थाने पहुंचने पर जवानों की ओर से गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया.

औचक निरीक्षण पर पहुंचे भिवाड़ी पुलिस अधीक्षक

पत्रकारों से चर्चा करते हुए भिवाड़ी पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी ने बताया कि मंगलवार को उनका औचक निरीक्षण थाने पर होना था. बहरोड़ पहुंचने से पहले नीमराणा एडिश्नल ऑफिस, नीमराणा थाने पर गया था. वहां भी निरीक्षण किया.

पढ़ें-दौसा में बोलेरो पर ताबड़तोड़ फायरिंग, चालक की हालत गंभीर

बहरोड़ थाने में स्टॉफ कम होने के सवाल पर उन्होंने बताया कि भिवाड़ी जिला नया पुलिस का जिला बना है. यहां पर अभी स्टाफ और आना बाकी है. हां, बहरोड़ में जल्द ही स्टाफ बढ़ाया जाएगा ताकि और मदद मिल सके. जिले में अन्य जगह पर्याप्त स्टाफ हैं. साथ ही हमारी पहली प्राथमिकता अपराध कम करना है. इस दौरान बहरोड़ डीएसपी अतुल साहू, थाना प्रभारी विनोद सांखला सहित स्टाफ मौजूद रहे.

पढ़ें-पाली: पुलिस अधीक्षक ने की अधिकारियों के साथ क्राइम मीटिंग, दिए अहम निर्देश

पाली में अधीक्षक ने ली अधिकारीयों के साथ बैठक...

पाली के पुलिस अधिक्षक ने मंगलवार को जिले के सभी अधिकारियों के साथ क्राइम बैठक ली. बैठक में पुलिस अधीक्षक ने विभिन्न स्थानों में अपराध की स्थिति की जानकारी ली और साथ ही विशेष दिशा-निर्देश दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details