अलवर.शहर में पेयजल की समस्या दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है. दिन में तेज धूप होने के बावजूद भी जनता पानी की मांग को लेकर तपती दोपहरी में सड़कों पर आकर जाम लगाने को मजबूर हो रही है. सोमवार को भी शहर के वार्ड नंबर 17 खंडेलवाल धर्मशाला सिविल लाइन के लोगों ने खंडेलवाल मार्ग को जाम कर पेयजल की मांग को लेकर प्रदर्शन किया.
शहर में पिछले कुछ साल से गिरते जलस्तर और जलदाय विभाग के उदासीन रवैए के कारण स्थिति और भी खराब होती नजर आ रही है, जिसका श्रेष्ठ उदाहरण भगत सिंह सर्किल पर शहर में पेयजल मांग को लेकर भाजपा का 4 दिनों से चल रहा अनिश्चितकालीन धरना है. शहरवासियों को पीने के पानी के लिए भी धरना, प्रदर्शन, रोड़ जाम करने पड़ रहे हैं, लेकिन उससे भी स्थिति में कोई सुधार नहीं आ रहा.
अमृत जल योजना के अंतर्गत बाटें कनेक्शन हो या राज्य सरकार द्वारा घोषित ईसरदा बांध से पानी लाने की योजना हो शहर के लोगों के लिए सब बेकार है. आज भी पानी की समस्या के चलते शहर के मुख्य मार्ग को बंद कर दिया. जिससे ट्रैफिक जाम की स्थिति हो गई. दोनों तरफ वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गई. मौके पर पहुंची पुलिस व प्रशासन ने लोगों से जाम खोलने के लिए समझाइश की. वहीं जलदाय विभाग के अफसरों ने लोगों को जल्द पानी की समस्या को ठीक कर पानी आने का आश्वासन दिया.