राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवर: रामगढ़ सरकारी कॉलेज में सुविधाओं की कमी, नाराज छात्रों ने परिसर गेट पर किया प्रदर्शन

अलवर के रामगढ़ सरकारी कॉलेज में स्टाफ की कमी के साथ-साथ कॉलेज परिसर में कस्बे से बहकर आने वाला बरसात का गंदा पानी जमा हो गया है. जिसके चलते छात्रों ने कॉलेज परिसर के मुख्य द्वार पर ताला बंद कर नारेबाजी और प्रदर्शन किया.

रामगढ़ में छात्रों का हंगामा, rajasthan news, कॉलेज में भरा गंदा पानी, Alwar news
अलवर के रामगढ़ सरकारी कॉलेज में सुविधाओं की कमी

By

Published : Jun 19, 2021, 11:08 PM IST

रामगढ़ (अलवर).रामगढ़ सरकारी कॉलेज में सुविधाओं के अभाव के चलते छात्रों के प्रदर्शन का मामला सामने आया है. जिले के रामगढ़ कस्बे में विधायक साफिया जुबेर के प्रयासों से स्वीकृत सरकारी कॉलेज 1 वर्ष से SDM Office के सामने कन्या महाविद्यालय रामगढ़ के पूर्व भवन में संचालित हो रहा है.

वर्ष सत्र 2021-22 के प्रवेश प्रारंभ होने के कारण आज कॉलेज परिसर में छात्रों का आना हुआ. कॉलेज में स्टाफ की कमी के साथ-साथ कॉलेज परिसर में कस्बे से बहकर आने वाला बरसात का गंदा पानी जमा हो गया. जिसके चलते छात्र-छात्राओं को खड़ा होने की जगह भी नहीं मिल पा रही थी.

अलवर के रामगढ़ सरकारी कॉलेज में सुविधाओं की कमी

इससे नाराज छात्रों ने कॉलेज परिसर के मुख्य द्वार पर ताला बंद कर नारेबाजी की और हंगामा करते हुए प्रदर्शन किया. छात्रों के हंगामे की सूचना पर रामगढ़ थाने से एसआई मोहन सिंह पुलिस जाब्ते के साथ कॉलेज गेट पर पहुंचे और छात्रों के साथ शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील करते हुए समझाइश की.

पढ़ें:अलवर: पेयजल समस्या को लेकर महिलाओं का जलदाय विभाग पर प्रदर्शन, भाजपाइयों ने किया सद्बुद्धि यज्ञ

कॉलेज में कार्यरत प्रशासनिक अधिकारी गिर्राज प्रसाद ने बताया कॉलेज परिसर के बाहर ग्राम पंचायत का गंदा नाला है, जोकि टूटा हुआ है. इस कारण गंदे नाले का पानी कॉलेज परिसर में भर जाता है. 3 दिन पहले हुई बरसात का पानी अभी भी कॉलेज परिसर में आ रहा है. इस कारण कमरों के अंदर भी गंदा पानी भर गया है. जिससे बच्चों के बैठने की व्यवस्था नहीं हो पा रही है

उन्होंने बताया कि पिछले 1 वर्ष से वह अकेले ही स्टाफ कार्य कर रहे हैं. बच्चों को पढ़ाने के लिए दो-चार दिन के लिए वैकल्पिक व्यवस्था में प्रोफेसर लगाए थे और अब नए सत्र भी 25 जून से शुरू होने जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details