अलवर में सड़क हादसे में महिला की मौत अलवर. सड़क हादसे में झिरका फिरोजपुर की रहने वाली एक महिला की मौत हो गई. उसके परिजनों ने बेटी के ससुराल पक्ष के लोगों पर एक्सीडेंट करवाने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि ससुराल पक्ष के लोग दहेज की डिमांड कर रहे थे. वहीं ससुर की गंदी नजर थी. ससुर के खिलाफ उनकी बेटी ने FIR दर्ज करवाई थी. इसलिए उन्होंने महिला का एक्सीडेंट करवाया.
ये भी पढ़ेंःRoad Accident: ट्रैक्टर-ट्रॉली को ट्रेलर ने पीछे से मारी टक्कर, ड्राइवर गंभीर रूप से जख्मी
बहू से करते थे मारपीटः झिरका फिरोजपुर की रहने वाली शकुंतला देवी ने एक साल पहले अपनी बेटी की शादी नौगांवा के पास आलमपुर गांव में रहने वाले युवक से की थी. शादी के कुछ समय बाद ससुराल पक्ष के लोग दहेज की डिमांड करने लगे व लड़की के साथ मारपीट करने लगे. ससुर भी अपनी बहू पर गंदी नजर रखता था. कई बार ससुर ने उसकी इज्जत पर हाथ डालने का प्रयास किया. वहीं एक जून को बहू ने ससुर पर दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए FIR दर्ज करने के लिए आवेदन दिया था.
पुलिस ने पहले नहीं दर्ज की थी FIR: पुलिस ने एफआईआर दर्ज नहीं की. पीड़िता चक्कर लगाती रही. परेशान महिला इसके बाद एसपी के पास पहुंची थी. एसपी के आदेश पर इस मामले में 5 तारीख को एफआईआर दर्ज हुई थी. पुलिस ने मेडिकल जांच कराने व बयान दर्ज के लिए पीड़िता व उसके परिजनों को बुलाया. इस दौरान पीड़िता व उसके परिजनों का एक्सीडेंट हो गया. जिसमें पीड़िता की मां की मौत हो गई.
ये भी पढ़ेंःDholpur Road Accident: ऑटो सड़क पर पलटा, 4 महिलाओं समेत पांच जख्मी
ससुराल पक्ष के लोग कर रहे थे 20 लाख की मांगः पीड़िता के जीजा ने बताया कि ससुराल पक्ष के लोग आए दिन मारपीट करते थे व दहेज में 20 लाख रुपए की डिमांड कर रहे थे. शादी में दहेज के साथ घर का सारा सामान दिया था. उसके बाद भी शादी के एक माह बाद से ही ससुराल पक्ष के लोग उसे परेशान करने लगे. सास-ससुर जेठ व अन्य परिवार के लोग मारपीट करते थे. ससुर गंदी नीयत के साथ आए दिन छेड़छाड़ करता था व भद्दे कमेंट करता था. इसी बीच ससुर ने उसके साथ दुष्कर्म किया.
परिजनों ने अस्पताल में किया विरोध प्रदर्शनः परिजनों ने कहा कि उन्होंने सड़क हादसा करवाया था, जिसमें शकुंतला देवी की मौत हुई. यह सोची समझी साजिश थी. पुलिस ने पीड़ित पक्ष की सुनवाई नहीं की. पीड़ित पक्ष के लोग आरोपी की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे, लेकिन पुलिस ने जबरन उनको शव दे दिया. इस पर मृतक के परिजनों ने अस्पताल में शव रखकर विरोध प्रदर्शन किया. मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. उन्होंने समझाइश करके शव परिजनों के सुपुर्द किया. परिजन अब न्याय की मांग कर रहे हैं.