राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवर: बहरोड़ में अवैध शराब से भरी बोलेरो पकड़ी, आरोपी मौके से फरार - behror news

अलवर के बहरोड़ में पुलिस ने अवैध शराब से भरी एक बोलेरो गाड़ी को जब्त किया है. वहीं, तस्कर गाड़ी छोड़कर भागने में सफल हो गया.

illegal liquor alwar, alwar police
बहरोड़ में पुलिस ने पकड़ी अवैध शराब

By

Published : May 11, 2020, 7:49 PM IST

बहरोड़ (अलवर). लॉकडाउन में तस्कर भी तस्करी करने में पीछे नही है. चाहे गौतस्कर हो या फिर शराब तस्कर. बहरोड़ उपखण्ड के जटगांवड़ा गांव में बहरोड़ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध शराब से भरी बोलेरो गाड़ी को जब्त किया है. जबकि तस्कर गाड़ी छोड़कर फरार हो गया.

बहरोड़ में पुलिस ने पकड़ी अवैध शराब

बहरोड़ डीएसपी अतुल साहू ने बताया कि सोमवार को मुखबिर से सूचना मिली कि बहरोड़ के जटगांवड़ा गांव की स्कूल के पास एक बोलेरो गाड़ी खड़ी है. जिसमें हरियाणा मार्का की देशी शराब भरी है. जिस पर स्पेशल टीम गठित कर मौके पर भेजी जहां पर मौके से अवैध शराब से भरी हरियाणा मार्का की अवैध शराब से भरी बोलेरो गाड़ी को जब्त किया गया.

साथ ही गाड़ी चालक कुलदीप उर्फ धोलिया पुत्र रामसिंह अहीर निवाशी जटगांवड़ा फरार हो गया. बोलेरो गाड़ी से 40 पेटी शराब पाई गई. जबकि फरार आरोपी को जल्द पकड़ लिया जाएगा. बता दें कि पिछले एक महीने में लॉकडाउन में नीमराणा शाहजहांपुर बहरोड़ पुलिस ने आधा दर्जन अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई की.

पढ़ें-बहरोड़: 11,000 KV विद्युत लाइन में शार्ट सर्किट की वजह से लगी आग

बहरोड़ डीएसपी अतुल साहू ने बताया कि सोमवार को मुखबिर से सूचना मिली कि बहरोड़ के जटगांवड़ा गांव की स्कूल के पास एक बोलेरो गाड़ी खड़ी है. जिसमें हरियाणा मार्का की देशी शराब भरी है. जिस पर स्पेशल टीम गठित कर मौके पर भेजी जहां पर मौके से अवैध शराब से भरी हरियाणा मार्का की अवैध शराब से भरी बोलेरो गाड़ी को जब्त किया गया. साथ ही गाड़ी चालक कुलदीप उर्फ धोलिया पुत्र रामसिंह अहीर निवाशी जटगांवड़ा फरार हो गया. बोलेरो गाड़ी से 40 पेटी शराब पाई गई. जबकि फरार आरोपी को जल्द पकड़ लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details