राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अवैध शराब की भट्टियों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई...33 गिरफ्तार - Police

अलवर के भिवाड़ी में टपूकड़ा थाना पुलिस ने अवैध शराब की भट्टियों और अपराधियों के खिलाफ संयुक्त अभियान चलाया.

अलवर: पुलिस ने अवैध शराब की भट्टियों के खिलाफ चलाया अभियान

By

Published : Jun 25, 2019, 6:24 PM IST

भिवाड़ी( अलवर). टपूकड़ा थाना पुलिस की ओर से सर्किल में चल रही अवैध शराब की भट्टियों और अपराधियों के खिलाफ संयुक्त अभियान चलाया और दर्जनों अवैध शराब की भट्टियां तोड़कर हजारों लीटर वाश नष्ट किया गया. इसी के साथ दो हथकढ़ शराब बेचने वाले लोगों को भी गिरफ्तार किया है. इसके अलावा पुलिस ने 31 आदतन अपराधियों को भी गिरफ्तार किया है, जिनके खिलाफ पूर्व में मामले दर्ज थे. लेकिन वह फरार चल रहे थे. भिवाड़ी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर भिवाड़ी सर्किल के 5 थानों की पुलिस की ओर से अपराधियों पर लगाम कसने के लिए संयुक्त अभियान शुरू किया गया.

पुलिस के करीब 70 जवानों और अधिकारियों ने अलग अलग टीम बना कर क्षेत्र में चल रही अवैध शराब की भट्टियों पर कार्रवाई करते हुए 14 अवैध शराब की भट्टियों को तोड़ा गया और हजारों लीटर वाश को नष्ट किया और दो लोगों को गिरफ्तार किया. इसके बाद क्षेत्र में फरार चल रहे 31 आदतन अपराधियों को गिरफ्तार किया. जिनके खिलाफ राजस्थान और हरियाणा के विभिन्न थानों में 167 मुकदमे दर्ज है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी हुई है.

अलवर: पुलिस ने अवैध शराब की भट्टियों के खिलाफ चलाया अभियान

भिवाड़ी अतीरिक्त पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर भिवाड़ी सर्किल के 5 थानों की पुलिस की ओर से अपराधियों पर लगाम कसने के लिए संयुक्त अभियान शुरू किया. पुलिस अधिकारियों ने क्षेत्र में चल रही अवैध शराब की भट्टियों पर कार्रवाई करते हुए 14 अवैध शराब की भट्टियों को तोड़ा. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details