बानसूर (अलवर). उपखंड क्षेत्र में शुक्रवार को सुबह हरसोरा रोड पर हुई दुर्घटना में एक व्यक्ति की जान चली गई. वहीं दूसरा हादसा नारायणपुर रोड होलावास के पास एक ट्रैक्टर अनियंत्रण होकर रोड के नीचे खाई में जा गिरा. जिसमें चालक और उसका एक साथी गंभीर रूप से घायल हो गए.
बानसूर में ट्रैक्टर पलटने से चालक सहित 2 घायल बताया जा रहा है कि इस घटना की सूचना मिलने पर बानसूर थाना अधिकारी सुरेंद्र सिंह देगड़ा और तहसीलदार जगदीश बैरवा मौके पर पहुंचकर घायलों को एंबुलेंस की सहायता से हॉस्पिटल लाया. जहां इन लोगों का इलाज चल रहा है. जानकारी के अनुसार ड्राइवर नेतराम गुर्जर की हालत नाजुक होने पर कोटपूतली हॉस्पिटल के लिए रेफर किया गया. जबकि उसका साथी राधेश्याम खटीक की हालत सामान्य बताई जा रही है.
बताया जा रहा है कि दोनों एक ही गांव के मुंडावर के छाबड़ी वास के रहने वाले हैं. घटना की जानकारी के अनुसार छाबड़ी वास से कड़वी लेकर नारायणपुर में खाली कर वापस आ रहे थे. तभी रास्ते में ढलान में ट्रैक्टर की स्पीड तेज गति से हो गई. उसके कारण ट्रैक्टर अनियंत्रित हो गया और खाई में जा गिरा. वहीं घटना की सूचना पुलिस ने दूरभाष के जरिए घायलों के परिजनों को दे दी है.
यह भी पढ़ें- ट्रक में भरकर ले जा रहे थे गोवंश को पुलिस ने पकड़ा, 25 गायों को कराया मुक्त 2 गिरफ्तार
पुलिस थाना बानसूर के हेड कांस्टेबल करण सिंह ने बताया की फोन के जरिए थाने में सूचना मिली कि होलावास गांव के पास एक ट्रैक्टर नारायणपुर से कड़वी खाली कर कर आ रहा था. जो ढलान में पलटी खा गया. वहीं ट्रैक्टर पर सवार 2 व्यक्ति घायल हो गए हैं. जिसको बानसूर हॉस्पिटल लाया गया. जिसमें एक व्यक्ति की हालत ज्यादा खराब होने पर कोटपूतली रेफर किया गया. वहीं दूसरे का इलाज जारी हैं.