बानसूर (अलवर). जिले के बानसूर में लॉकडाउन के दौरान तहसीलदार जगदीश बैरवा के नेतृत्व में बानसूर की सड़कों पर बिना मास्क और बेवजह घूमते हुए वाहनों और लोगों पर कार्रवाई की जा रही है.
तहसीलदार जगदीश बैरवा बानसूर एनसीसी क्रेडिट के जवानों के साथ मिलकर कार्रवाई कर रहें हैं. इसके साथ ही लोगों से जुर्माना भी वसूला जा रहा है. इस दौरान पुलिसकर्मी सभी लोगों को घरों में रहने की हिदायत दें रहें हैं. बता दें कि करीब 200 से ज्यादा वाहनों के चालान काटें गए. सभी से लॉकडाउन की सख्ती से पालना करवाई जा रही है.