राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

ट्रांसफार्मर बदलने के लिए लाइनमैन ने मांगी 28 हजार रिश्वत, ACB ने रंगे हाथ दबोचा - अलवर की ताजा खबरें

बानसूर में अलवर एसीबी की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए घूसखोर विद्युत लाइनमैन सुनील कुमार को 28 हजार रुपये की रिश्वत लेते ट्रैप किया है. आरोपी ने यह राशि ट्रांसफार्मर के बदलने के एवज में मांगी थी.

acb trapped Electrical lineman, alwar latest hindi news
कार्रवाई करती अलवर एसीबी की टीम...

By

Published : Dec 9, 2020, 4:51 PM IST

अलवर. बानसूर में अलवर एसीबी की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए घूसखोर विधुत लाइनमैन सुनील कुमार को 28 हजार रुपये की रिश्वत लेते ट्रैप किया है. आरोपी ने यह राशि विद्युत ट्रांसफार्मर के बदलने के एवज में मांगी थी. इसको लेकर परिवादी टेकचंद ने एसीबी में शिकायत दी. अलवर एसीबी डीएसपी सलेह मोहम्मद ने बताया कि परिवादी टेकंचद से ट्रांसफार्मर बदलने की एवज में 30 हजार रुपये की रिश्वत मांगी गई. जिस पर 28 हजार में सौदा तय हुआ था.

लाइनमैन सुनील कुमार को 28 हजार रुपये की रिश्वत लेते ट्रैप किया...

पढ़ें:कोटा: 500 रुपए रिश्वत लेते रीडर और बाबू गिरफ्तार, एसीबी ने न्यायालय परिसर में की कार्रवाई

एसीबी टीम ने बानसूर बाईपास से लाइनमैन सुनील कुमार को 28 हजार की रिश्वत राशि के साथ गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार, परिवादी टेकचंद के पहले से ही कृषि के लिए 16एचपी की जगह 25 एचपी की डीपी लगी हुई थी, जो स्वीकृत भार से अधिक थी. इसके लिए जुर्माना लगना था, लेकिन लाइनमैन ने जुर्माना नहीं लगने देने की बात कही और परिवादी से डीपी बदलने की एवज में 30 हजार रुपये की रिश्वत मांगी. लाइनमैन परिवादी के घर परसा का बास पहुंचकर 28 हजार में सौदा तय कर आया.

पढ़ें:नगर परिषद आयुक्त प्रियंका बुडानिया के घर ACB का छापा, गाड़ी में मिले थे 1 लाख 40 हजार रुपये

परिवादी ने एसीबी की टीम से इस मामले में शिकायत की और अलवर एसीबी के डीएसपी सलेम मोहम्मद ने परिवादी को मांगी गई रिश्वत के रंगे नोट दिए और परिवादी ने लाइनमैन को 28 हजार रुपये दे दिए. इस पर लाइनमैन सुनील कुमार को एसीबी की टीम ने रुपये सहित दबोच लिया. एसीबी आरोपी को बानसूर थाने लेकर पहुंची, जहां लाइनमैन से पूछताछ कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details