अलवर. शहर के एनईबी थाना पुलिस ने राज्य सरकार की ओर से चलाए जा रहे अभियान शुद्ध के लिए युद्ध के तहत कार्रवाई करते हुए नकली घी बनाने वाले गोदाम पर कारवाई की है. जहां मौके से घी बनाने के काम लिए जा रहे 57 पीपे डालडा, 5 पीपे रिफाइंड, 52 किलो पाउच बंद घी, 15 किलो खुला घी, 14 किलो घी के पाउच, 5 किलो पॉलीथिन थैली, इलेक्ट्रॉनिक काटा और पाउच पैकिंग करने की मशीन बरामद की है.
बता दें कि एनईबी थाना अधिकारी रविंद्र कविया ने बताया कि एनईबी की टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि इलाके के दुर्गा कॉलोनी तूलेडा रोड पर नकली घी बनाने का कारोबार चल रहा है. इस सूचना पर मय जाब्ते के पहुंचे. जहां गोदाम के अंदर रखें 57 पीपे डालडा चांसलर कंपनी, पांच पीपे रिफाइंड चांसलर कंपनी, साथ ही 52 किलो पाउच घी इसके अलावा 5 किलो खाली पॉलिथीन के पाउच इलेक्ट्रॉनिक कांटा और पाउच को चिपकाने की मशीन मिली.