राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जमीन विवाद पर दो पक्षों में हुई हिंसक झड़प, फायरिंग में एक व्यक्ति के पेट में लगी गोली - Alwar crime news

अलवर जिले के काली पहाड़ी गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में हिंसक विवाद की खबर सामने आई है. जिसमें एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के लोग को गोली मार दी है. उसके बाद से गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है. वहीं आरोपी पक्ष घटना के बाद से गांव से फरार है.

जमीन विवाद पर अलवर में चली गोली
जमीन विवाद पर अलवर में चली गोली

By

Published : Jul 23, 2023, 1:56 PM IST

अलवर.अलवर के मालाखेड़ा थाना क्षेत्र के काली पहाड़ी गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर विवाद हुआ. देखते ही देखते दोनों पक्षों के लोगों ने एक दूसरे पर पथराव शुरू कर दिया. इसी बीच एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष पर फायरिंग कर दी. जिसमें धर्मचंद यादव के पेट में गोली लगी है. उसके बाद घायल धर्म चंद को परिजन जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां उनका उपचार जारी है.

घायल के बेटे रामेंद्र यादव ने बताया कि जमीन की डोल को लेकर विवाद हुआ था. तभी दूसरे पक्ष के लोगों ने पीड़ित धर्म चंद के साथ मारपीट शुरू कर दी. यहीं नहीं उन लोगों ने उस पर फायरिंग भी कर दी. जिसमें धर्म चंद यादव के पेट में गोली लगी है. बात ये है कि एक पक्ष की जमीन पर दूसरे पक्ष के लोगों ने खेत की डोल पर पत्थर गाड़ दिए. जब धर्म चंद यादव अपने खेत में ट्रैक्टर लेकर खेत जोतने के लिए गया. तो उसने अपने खेत की डोल पर पत्थर गड़े हुए देखे. इस पर धर्म चंद यादव दूसरे पक्ष से पत्थर हटाने की बात कहने के लिए उसके घर गया था. इसी बीच दूसरे पक्ष के लोगों ने लाठी डंडों से धर्म चंद पर हमला कर दिया.

हद तो तब हो गई जब आरोपी पक्ष के लोगों ने धर्मचंद पर फायरिंग कर दी. बंदूक से निकली गोली सीधे धर्मचंद के पेट में लग गई. इस मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटना के बारे में जानकारी लेकर कार्रवाई करने में जुट गई. उस घटना के बाद से गांव में तनाव का माहौल है. फिलहाल पुलिस ने घायल पक्ष के बयान दर्ज किए हैं. तो वहीं आरोपी पक्ष के लोग गांव से फरार हो गए. पुलिस ने एफ आई आर दर्ज करते हुए मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. फिलहाल घायल धर्मचंद की हालत गंभीर बनी हुई है. हालांकि अलवर पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

पढ़ेंधौलपुर में दो पक्षों में मामूली बात पर विवाद, पथराव और फायरिंग के लगे आरोप

ABOUT THE AUTHOR

...view details