अलवर.अलवर के मालाखेड़ा थाना क्षेत्र के काली पहाड़ी गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर विवाद हुआ. देखते ही देखते दोनों पक्षों के लोगों ने एक दूसरे पर पथराव शुरू कर दिया. इसी बीच एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष पर फायरिंग कर दी. जिसमें धर्मचंद यादव के पेट में गोली लगी है. उसके बाद घायल धर्म चंद को परिजन जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां उनका उपचार जारी है.
घायल के बेटे रामेंद्र यादव ने बताया कि जमीन की डोल को लेकर विवाद हुआ था. तभी दूसरे पक्ष के लोगों ने पीड़ित धर्म चंद के साथ मारपीट शुरू कर दी. यहीं नहीं उन लोगों ने उस पर फायरिंग भी कर दी. जिसमें धर्म चंद यादव के पेट में गोली लगी है. बात ये है कि एक पक्ष की जमीन पर दूसरे पक्ष के लोगों ने खेत की डोल पर पत्थर गाड़ दिए. जब धर्म चंद यादव अपने खेत में ट्रैक्टर लेकर खेत जोतने के लिए गया. तो उसने अपने खेत की डोल पर पत्थर गड़े हुए देखे. इस पर धर्म चंद यादव दूसरे पक्ष से पत्थर हटाने की बात कहने के लिए उसके घर गया था. इसी बीच दूसरे पक्ष के लोगों ने लाठी डंडों से धर्म चंद पर हमला कर दिया.