राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवर: 8 गौ वंश को मुक्त कराया, 1 गौ तस्कर भी गिरफ्तार - Police Officer Ajit Singh

अलवर के किशनगढ़बास थाना क्षेत्र में 2 गौ तस्कर 8 गौ वंशों को पिकअप में भर कर ले जा रहे थे. इसकी सूचना मिलते ही पुलिस ने 1 गौ तस्कर को पकड़ लिया. वहीं दूसरा तस्कर भागने में कामयाब रहा.

किशनगढ़बास थाना क्षेत्र, alwar latest news
अलवर पुलिस ने एक गौ तस्कर को गिरफ्तार किया

By

Published : Dec 15, 2019, 6:25 PM IST

अलवर. जिले के किशनगढ़बास थाना क्षेत्र के गांव खोवाबास में कत्लखाने जा रही गौ वंशों से भरी पिकअप और एक गौ तस्कर को पुलिस ने पकड़ कर कार्रवाई को अंजाम दिया. जानकारी के अनुसार हरियाणा कंट्रोल रूम की सूचना पर क्षेत्र के गांव खोवाबास में गौ वंशों को ले जाने की सूचना पर पुलिस टीम ने सुबह 3 बजे दबिश दी.

अलवर पुलिस ने एक गौ तस्कर को गिरफ्तार किया

पुलिस की दबिश की जानकारी गौ तस्करों को भी लग गई और उन्होंने गौ वंशों से भरी पिकअप गाड़ी को मदरसे के पीछे कच्चे रास्ते से भगाने का प्रयास किया. इसी दौरान गड्ढे में पिकअप का टायर फंस गया. इस बीच एक गौ तस्कर फरार हो गया. लेकिन दूसरा गौ तस्कर पांव में चोट लगी होने की वजह से भाग नहीं पाया और पुलिस ने उसे पकड़ लिया.

पढ़ें- ईएसआईसी और सामान्य अस्पताल के मरीजों की अब हो सकेगी बेहतर जांच, अलवर में लगी मशीन

थानाधिकारी अजीत सिंह ने बताया, कि 8 गौ वंशों को गौ तस्करों से मुक्त कराया गया है. जिन्हें बम्बोरा स्थित गौ शाला में पहुंचा दिया गया है. पकड़ा गया गौ तस्कर थाना क्षेत्र के गांव बागोड़ा निवासी अनीश पुत्र कासम उम्र 27 साल है. जिसके खिलाफ स्थानीय थाने में पहले भी 3 केस दर्ज हैं. दूसरा गौ तस्कर जुम्मी पुत्र इलियास है, जो भागने में कामयाब हो गया. वो चोडावता का निवासी है. पुलिस का कहना है, कि जल्द ही दूसरे तस्कर को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details