राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Alwar: बहरोड़ में सड़क हादसा, डंपर ने मारुति को मारी टक्कर...6 लोग घायल - Rajasthan News

बहरोड़ (Road accident in behror) के दहमी गांव के पास सड़क हादसे में आधा दर्जन (half a dozen) लोग घायल हो गए. डंपर चालक (dumper driver) ने एक मारुति कार को टक्कर मार दी. हादसे के कारण हाईवे (Highway) पर कुछ देर के जाम लग गया.

Alwar news , Rajasthan News
बहरोड़ में सड़क हादसा

By

Published : Nov 20, 2021, 2:55 PM IST

बहरोड़(अलवर). बहरोड़ के दहमी गांद के पास शनिवार की दोपहर को तीन गाड़ियों के टकराने से करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए. हादसे की सूचना लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को एम्बुलेंस की सहायता से निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां पर उनका इलाज चल रहा है. बहरोड़ थाने के हेडकांस्टेबल रहमान ने बताया कि दिल्ली से जयपुर की और जा रही मारुति गाड़ी को डंपर ने टक्कर मारी दी. जिससे मारुति गाड़ी सड़क क्रोस कर दूसरी सड़क पर आ गई.

हादसे घायल हुए लोगो को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं चालक डंपर को लेकर फरार हो गया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. हादसे के बाद हाइवे पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. घायलों को गाड़ी की मदद से बाहर निकाला गया. हादसे के कारण हाइवे पर कुछ देर तक जाम हो गया. हादसा होने पर बड़ी संख्या में लोग घटना स्थल पर एकत्रित हो गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details