राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवर: बाल संप्रेषण गृह से रविवार रात फरार हुए 6 बाल अपचारी - बाल संप्रेषण गृह

अलवर में बाल संप्रेषण गृह से रविवार रात 6 बाल अपचारी फरार हो गए हैं. पुलिस सभी की तलाश में जुटी हुई है.

अलवर में बाल संप्रेषण गृह से फरार हुए बाल अपचारी

By

Published : Apr 29, 2019, 4:24 AM IST

अलवर. जिले के बाल संप्रेषण गृह से रविवार रात अचानक छह बाल अपचारी फरार हो गए. सूचना मिलते ही पुलिस ने बच्चों की तलाश शुरू कर दी है. ये सभी बच्चे अगल-अलग मामलों में शामिल होने पर बाल संप्रेषण गृह में रखे गए थे.

बाल संप्रेषण में तैनात सुरक्षा गार्ड ने बताया कि बाल अपचारी गृह के दरवाजे से सटे स्टोर के दरवाजे को तोड़कर फरार हुए हैं. इस गृह के गार्ड ने मामले की सूचना पुलिस को दी. वहीं, पुलिस ने सभी बच्चों की तलाश शुरू कर दी है. पुलिस का दावा है कि सभी बाल अपचारी को जल्द पकड़ लिया जाएगा.

अलवर में बाल संप्रेषण गृह से फरार हुए बाल अपचारी

गौरतलब है कि बाल संप्रेषण गृह से बच्चों के भागने का ये पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी कई बार बार अपचारी दीवार तोड़कर, छत के रास्ते और विभिन्न साधनों की मदद से फरार हो चुके हैं. लेकिन उसके बावजूद प्रशासन का इस तरफ कोई ध्यान नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details