राजगढ़ (अलवर). दशहरा महोत्सव समिति राजगढ़ की तरफ से एक बैठक आयोजित की गई. यह बैठक राजेश कुमार शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित हुई. बता दें कि यह बैठक चौपड़ बाजार स्थित मुरलीधर जी के मंदिर परिसर में आयोजित हुई. बैठक में दशहरा महोत्सव पर 51 फीट के रावण के पुतले का दहन करने सहित अन्य तैयारियों पर विचार विमर्श किया गया.
समिति के अध्यक्ष राजेश कुमार ठेकेदार ने बताया कि रावण का पुतला बनाने का कार्य जोरों पर चल रहा है. पहली बार राजगढ़ में 51 फीट के रावण के पुतले का दहन होगा. इससे पूर्व 35 फीट तक के रावण के पुतले का दहन होता आया है. इस बार यहां का रावण आकर्षण का केंद्र होगा.
बता दें कि प्रताप स्टेडियम में कला संगम के सहयोग से राम-रावण युद्ध का सजीव प्रदर्शन किया जाएगा. राम-रावण युद्ध के दौरान आकर्षण का केंद्र अग्निबाण रहेगा. जो अग्निबाण होगा वह लाइट से सुसज्जित होगा. अग्निबाण को राम जी छोड़ेंगे जो सीधा रावण के पुतले की नाभि में जाकर लगेगा.