राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवरः इस बार राजगढ़ में 51 फीट के रावण के पुतले का होगा दहन - 51-foot effigy of Ravana

अलवर के राजगढ़ में दशहरा महोत्सव पर 51 फीट के रावण के पुतले का दहन किया जायेगा. इसको लेकर दशहरा महोत्सव समिति राजगढ़ की बैठक आयोजित की गई. इस दौरान बैठक में रावण के पुतले और अन्य तैयारियों पर चर्चा की गई.

दशहरा महोत्सव समिति राजगढ़, alwar news, Dussehra Festival, रावण का पुतला

By

Published : Oct 7, 2019, 6:57 PM IST

राजगढ़ (अलवर). दशहरा महोत्सव समिति राजगढ़ की तरफ से एक बैठक आयोजित की गई. यह बैठक राजेश कुमार शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित हुई. बता दें कि यह बैठक चौपड़ बाजार स्थित मुरलीधर जी के मंदिर परिसर में आयोजित हुई. बैठक में दशहरा महोत्सव पर 51 फीट के रावण के पुतले का दहन करने सहित अन्य तैयारियों पर विचार विमर्श किया गया.

समिति के अध्यक्ष राजेश कुमार ठेकेदार ने बताया कि रावण का पुतला बनाने का कार्य जोरों पर चल रहा है. पहली बार राजगढ़ में 51 फीट के रावण के पुतले का दहन होगा. इससे पूर्व 35 फीट तक के रावण के पुतले का दहन होता आया है. इस बार यहां का रावण आकर्षण का केंद्र होगा.

दशहरा महोत्सव पर 51 फीट के रावण के पुतले का दहन

बता दें कि प्रताप स्टेडियम में कला संगम के सहयोग से राम-रावण युद्ध का सजीव प्रदर्शन किया जाएगा. राम-रावण युद्ध के दौरान आकर्षण का केंद्र अग्निबाण रहेगा. जो अग्निबाण होगा वह लाइट से सुसज्जित होगा. अग्निबाण को राम जी छोड़ेंगे जो सीधा रावण के पुतले की नाभि में जाकर लगेगा.

पढ़ें- गहलोत सीएम और गृह मंत्री के तौर पर फेल : उप नेता प्रतिपक्ष राठौड़

वहीं, इससे पूर्व 8 अक्टूबर को कस्बे के तहसील परिसर से शाम सात बजे झांकियां, घोड़ी बग्गी, मशहूर बैंड और अलवर के फौजी बैंड के साथ शोभायात्रा कस्बे के मुख्य मार्गों से होती हुई प्रताप स्टेडियम पहुंचेगी. शोभायात्रा में गणेश जी और हाथी लाइट का प्रदर्शन, शक्ति दल की ओर से पट्टे बाजी के करतब दिखाए जाएंगे.

साथ ही दशहरा मैदान पर आकर्षक आतिशबाजी और 51 फीट के रावण के पुतले का दहन किया जाएगा. इसके अलावा दशहरा मैदान और चिंताहरण हनुमान मंदिर पर आकर्षक सजावट व रोशनी की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details