राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवर में जमीनी विवाद के चलते फायरिंग, एक ही पक्ष के 3 लोगों की मौत, दो गंभीर रूप से घायल

अलवर के केरवा वाल गांव में जमीन विवाद को लेकर एक ही परिवार के लोगों में जमकर फायरिंग हुई. जिसमें एक पक्ष के 3 लोगों की मौत हो गई. जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, उन्हें भी गोली लगी है. जिनका निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अलवर के राजीव गांधी सामान्य अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है.

अलवर में जमीनी विवाद के चलते फायरिंग

By

Published : Mar 10, 2019, 8:39 PM IST

अलवर. जिले के केरवा वाल गांव में जमीन विवाद को लेकर एक ही परिवार के लोगों में जमकर फायरिंग हुई. जिसमें एक पक्ष के 3 लोगों की मौत हो गई. जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, उन्हें भी गोली लगी है. जिनका निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अलवर के राजीव गांधी सामान्य अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है.
एहतियात के तौर पर अतिरिक्त पुलिस जाब्ता अलवर के अस्पताल और करवा वाल गांव में अतिरिक्त पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है. पुलिस फिलहाल मृतक के पोस्टमार्टम की कार्रवाई में जुटी हुई है.

ग्रामीणों ने बताया कि सरसों की कटाई के बाद एक पक्ष के लोग वापस आ रहे थे. तभी दूसरे पक्ष के लोगों ने फायरिंग शुरू कर दी. जिसमें 3 लोगों की मौके पर मौत हो गई. जबकि दो अन्य गंभीर घायल घायल हैं. जिनका निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. गोली लगने से रूप राम यादव 35 वर्ष मूलचंद 54 वर्ष और छोटेलाल 58 वर्ष की मौत हो गई. मूलचंद रूपराम दोनों भाई हैं, जबकि छोटेलाल इनका मामा है. इस घटना में सुखराम और गोपाल भी घायल हो गए. जिनका निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है.

जानकारी के अनुसार गांव के रामस्वरूप और गीला राम ग्रुप के बीच जमीनी विवाद को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था. पिछले दिनों ही ग्रामीणों ने पंचायत कर समझाइश पर मामला शांत करा दिया था और दोनों पक्षों में राजीनामा करा दिया था. लेकिन इसके बाद भी गीला राम यादव ग्रुप के द्वारा इन को धमकी दी गई थी और आज दोपहर बाद जब सरसों की कटाई के बाद जब वापस लौट रहे थे तभी रास्ते में देवी राम, लाला राम और नेतराम ने गोली चलाई थी. आरोपी मोटरसाइकिल और आईसर ट्रेक्टर से आए थे और फायरिंग कर मौके से फरार हो गए.

सीओ शफात खान ने बताया कि अलवर के केरवा वाल गांव में यादव समाज के एक ही परिवार के दो पक्षों में जमीनी विवाद को लेकर झगड़ा हो गया. जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई और दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिनका अलवर के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. तीनो शवों को अलवर के सामान्य चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवा दिया गया है. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और अपराधियों को पकड़ने की प्रक्रिया चल रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details