अलवर. जिले के केरवा वाल गांव में जमीन विवाद को लेकर एक ही परिवार के लोगों में जमकर फायरिंग हुई. जिसमें एक पक्ष के 3 लोगों की मौत हो गई. जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, उन्हें भी गोली लगी है. जिनका निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अलवर के राजीव गांधी सामान्य अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है.
एहतियात के तौर पर अतिरिक्त पुलिस जाब्ता अलवर के अस्पताल और करवा वाल गांव में अतिरिक्त पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है. पुलिस फिलहाल मृतक के पोस्टमार्टम की कार्रवाई में जुटी हुई है.
ग्रामीणों ने बताया कि सरसों की कटाई के बाद एक पक्ष के लोग वापस आ रहे थे. तभी दूसरे पक्ष के लोगों ने फायरिंग शुरू कर दी. जिसमें 3 लोगों की मौके पर मौत हो गई. जबकि दो अन्य गंभीर घायल घायल हैं. जिनका निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. गोली लगने से रूप राम यादव 35 वर्ष मूलचंद 54 वर्ष और छोटेलाल 58 वर्ष की मौत हो गई. मूलचंद रूपराम दोनों भाई हैं, जबकि छोटेलाल इनका मामा है. इस घटना में सुखराम और गोपाल भी घायल हो गए. जिनका निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है.