अलवर. जिले की अरावली विहार थाना अधिकारी जहीर अब्बास ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि एटीएम बदल कर ठगी करने वाले गैंग की सूचना मिली थी. यह गैंग मोती डूंगरी के पास एक एटीएम के आसपास घूम रही है. पुलिस की डीएसटी टीम और अरावली विहार थाना पुलिस ने जाल बिछाकर मोती डूंगरी एटीएम के पास हिरासत में लेकर पूछताछ की.
पुलिस ने बताया कि तलाशी के दौरान इनके कब्जे से 315 बोर का एक देसी कट्टा और दो कारतूस बरामद किये है. साथ ही विभिन्न बैंकों के 67 एटीएम कार्ड भी बरामद किए गए हैं. गिरफ्तार किए गए ठगों में एक तावडू, अनवर, राहिल और पलवल सभी आरोपी हरियाणा के रहने वाले हैं. इस गिरोह के सदस्य एटीएम के पास खड़े हो जाते हैं और लोगों की मदद करने के नाम पर एटीएम से पैसे निकालने का काम करते.