राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोरोना से जंग: बानसूर में गरीब और जरूरतमंदों को बांटे जा रहे खाने के पैकेट - 200 food packets

कोरोना महामारी के चलते गरीब लोगों दो वक्त की रोटी के मोहताज हो गए हैं. सेवा समिति को लोग इस बात का पूरा ख्याल रख रहे हैं कि कोई भी भूखा नहीं सोए. समिति के कार्यकर्ताओं द्वारा प्रतिदिन जरूरतमंद और अभावग्रस्त गरीब लोगों तक 200 पैकेट भोजन के प्रतिदिन वितरित किए जा रहे हैं.

बानसूर की खबर, 200 food packets
गरीब और जरूरतमंदों के लिए खाना बनाते लोग

By

Published : Apr 13, 2020, 10:06 PM IST

अलवर (बानसूर). कोरोना वायरस को लेकर लॉकडाउन के बीच गरीब लोगों को दो वक्त की रोटी मिलना बहुत मुश्किल हो गया है. इसके लिए बानसूर कस्बे की ढाणी नोंदावली में बाबा बावल नाथ सेवा समिति के लोग मदद के लिए आगे आए हैं. समिति के लोग जरूरतमंद लोगों को भोजन के पैकेट बांट रहे हैं.

मंदिर में विगत 30 मार्च से सेवा समिति के कार्यकर्ताओं द्वारा प्रतिदिन जरूरतमंद और अभावग्रस्त गरीब लोगों तक 200 पैकेट भोजन के प्रतिदिन वितरित किए जा रहे हैं.

इस संकट की घड़ी में समिति के सदस्यों के द्वारा भामाशाह की मदद से जरूरतमंद लोगों तक भोजन के पैकेट पहुंचाने का कार्य प्रतिदिन किया जा रहा है. इस संकट की घड़ी में लोग मदद के लिए आगे आकर अपने हाथ बढ़ा रहे है.

पढ़ें:स्पेशल: कोरोना संकट में किन बातों का रखें ध्यान, कैसी होनी चाहिए आपकी दिनचर्या?

सेवा समिति द्वारा कहा गया है कि निश्चित रूप से वो सकारात्मक सोच के साथ इसी तरह प्रयत्न करते रहे. तो बानसूर क्षेत्र में कोई भी व्यक्ति भूखा नहीं सोएगा और जल्द ही हम इस वैश्विक कोरोना महामारी की इस लड़ाई को निश्चित रूप से जीत पाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details