अलवर.गत 19 फरवरी को शीतल बस स्टैंड पर सामान लेने गई एक नाबालिका का अपहरण करके आरोपी उसे अपने साथ बाइक पर बैठा कर ले गया और उसके साथ जबरदस्ती दुष्कर्म किया. उसके बाद जब नाबालिका घर पहुंची, तो उसने मामले की सूचना परिजनों को दी.
परिजनों की शिकायत के आधार पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की व इस मामले में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस दोनों ही आरोपियों से पूछताछ कर रही है. पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने बताया कि 19 फरवरी को पीड़िता के परिजनों ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनके घर से नाबालिगा शीतल बस स्टैंड पर सामान लेने गई थी. इस दौरान आरोपी मुस्ताक पुत्र नूर मोहम्मद और तामील ने उसका अपहरण कर लिया.
पढ़ेंःChuru Crime News Rape: दलित नाबालिग से गैंग रेप, पुलिस ने 5 घंटे में आरोपी को किया गिरफ्तार
उन्होंने पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया. घटना के बाद आरोपी पीड़िता को वापस गांव के पास छोड़कर गए व घटना की जानकारी किसी को देने पर जान से मारने की धमकी दी. डरी सहमी पीड़िता किस तरह से अपने घर पहुंची व घटना की पूरी जानकारी परिजनों को दी. परिजन थाने पहुंचे व सदर थाने में मामले की एफआईआर दर्ज कराई गई. घटना के बाद से दोनों आरोपी फरार चल रहे थे. पुलिस टीम लगातार आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए जगह-जगह दबिश दे रही थी. इस मामले में पुलिस ने मुस्ताक और तालीम दो लोगों को गिरफ्तार किया है. दोनों को न्यायालय में पेश किया जाएगा.
पढ़ेंःपहले दोस्ती, फिर नौकरी का झांसा देकर विवाहिता से सामूहिक दुष्कर्म, मामला दर्ज