राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

7 दिन पहले हुई युवक की हत्या मामले में 2 आरोपी गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी - alwar news

अलवर के बानसूर में 7 दिन पहले एक युवक की हत्या का मामला सामने आया था. जिसमें पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. फिलहाल पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है. गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों को पुलिस कोर्ट में पेश करेगी.

राजस्थान न्यूज, alwar news
युवक की हत्या का मामला

By

Published : Aug 3, 2020, 7:55 PM IST

बानसूर (अलवर). जिले के बानसूर में हरसोरा थाना और ततारपुर थाने की पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए हत्या के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. बता दें कि एक सप्ताह पहले एक युवक की चाकुओं से गोद कर हत्या करने का मामला सामने आया था. जिसमें पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

युवक की हत्या का मामला

थानाधिकारी अजीत सिंह बडासरा ने बताया कि करीब एक सप्ताह पहले गांव रानोठ में शराब माफियाओं की आपसी रंजीश के चलते एक युवक विक्रम की हत्या कर दी गई थी. जिस पर भिवाड़ी पुलिस अधीक्षक राम मूर्ति जोशी के निर्देश पर ततारपुर थानाधिकारी अजीत सिंह बडासरा और हरसौरा थानाधिकारी सत्यनारायण गुर्जर के नेतृत्व में टीम गठित की गई. जिसमें कई जगह दबिश दी गई और मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

इस हत्याकांड के मुख्य आरोपियों में मनीष को हरियाणा के धारूहेडा से और मनोज को नांगल बावला से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपियों ने शराब माफियाओं के आपसी रंजीश को लेकर इस हत्याकांड को करने की साजिश रची थी.

पढ़ें-अलवर: भाजपा महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं ने ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को बांधी राखी

बता दें कि ततारपुर थाना अंतर्गत रानोठ गांव में शराब माफियाओं और मृतक के बीच में विवाद हो गया था. विवाद में मृतक विक्रम सिंह पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया था. हालत गंभीर होने पर अलवर हॉस्पिटल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी. ये घटना 27 जुलाई की रात को घटी थी और अभी शेष मुल्जिमों की तलाश जारी है. पुलिस ने कहा कि दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details