बहरोड़ (अलवर).जिले केबहरोड़ कस्बे के उप कारागार में एक साथ 14 कैदी कोरोना पॉजिटिव आने के बाद जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया. 14 कैदी पॉजिटिव आने के बाद डॉक्टर्स की टीमें जेल पहुंची और सभी कैदियों के सैम्पल लेकर जांच के लिए भेजे गए. जिसके बाद सभी कैदियों की रिपोर्ट कोरोना पोजिटिव आई.
डॉ. आदर्श अग्रवाल में बताया कि बहरोड़ जेल में पहले दिन 4 कैदी जांच में कोरोना पॉजिटिव पाए गए, जिसके 2 दिन बाद 10 और पॉजिटिव कैदी आ गए. जिसके बाद सभी कैदियों को उपचार दिया गया. साथ ही जेल में अलग से बैरक में सभी कैदियों को रखा गया. समय समय डॉक्टर की मेडिकल टीम उपचार के लिए जा रही है. बता दें कि बहरोड़ जेल के 45 कैदियों के रखने की जगह है, जबकि फिलहाल 65 कैदी जेल में हैं.