राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बहरोड़ जेल में एक साथ 14 कैदी कोरोना पॉजिटिव, जेल प्रशासन में मचा हड़कंप - बहरोड़ जेल में कोरोना

अलवर के बहरोड़ उप कारागार में एक साथ 14 कैदी कोरोना पॉजिटिव आ गए, जिसके बाद सभी कैदियों को अलग अलग बैरक में रखकर उपचार शुरू किया गया है. समय समय पर डॉक्टर की टीम जेल में उपचार करने जा रही है.

Inmate Corona Positive of Behror Jail, Corona in Behror Jail
बहरोड़ जेल में एक साथ 14 कैदी कोरोना पॉजिटिव

By

Published : May 21, 2021, 12:51 PM IST

बहरोड़ (अलवर).जिले केबहरोड़ कस्बे के उप कारागार में एक साथ 14 कैदी कोरोना पॉजिटिव आने के बाद जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया. 14 कैदी पॉजिटिव आने के बाद डॉक्टर्स की टीमें जेल पहुंची और सभी कैदियों के सैम्पल लेकर जांच के लिए भेजे गए. जिसके बाद सभी कैदियों की रिपोर्ट कोरोना पोजिटिव आई.

बहरोड़ जेल में एक साथ 14 कैदी कोरोना पॉजिटिव

डॉ. आदर्श अग्रवाल में बताया कि बहरोड़ जेल में पहले दिन 4 कैदी जांच में कोरोना पॉजिटिव पाए गए, जिसके 2 दिन बाद 10 और पॉजिटिव कैदी आ गए. जिसके बाद सभी कैदियों को उपचार दिया गया. साथ ही जेल में अलग से बैरक में सभी कैदियों को रखा गया. समय समय डॉक्टर की मेडिकल टीम उपचार के लिए जा रही है. बता दें कि बहरोड़ जेल के 45 कैदियों के रखने की जगह है, जबकि फिलहाल 65 कैदी जेल में हैं.

अजमेर के इस गांव में 50 लोगों की मौत

राजस्थान में अजमेर शहर के करीब है सोमलपुर गांव, जिसकी आबादी करीब 15 से 16 हजार है. इस गांव में पिछले डेढ़ महीने में करीब 50 मौतें हो चुकी हैं. सोमलपुर गांव अपनी मुस्लिम बहुल आबादी के लिए प्रसिद्ध है. गांव के डॉक्टर बताते हैं कि महामारी के इस दौर में जब सरकार को गांव में संक्रमण फैलने की चिंता सता रही है, तब भी सरकार की कोशिशें सिर्फ वीडियो कांफ्रेंस तक ही सीमित है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details