राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवर: बानसूर में Corona के बीच 12वीं की बोर्ड परीक्षा शुरू, इन बातों का रखा गया विशेष ध्यान - 12वीं की बोर्ड परीक्षा

अलवर के बानसूर में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की कक्षा 12वीं की परीक्षा आज से शुरू हो गई हैं. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का खास ध्यान रखा गया है.

Alwar news, 12th board examination, Social Distancing
बानसूर में कोरोना के बीच 12वीं की बोर्ड परीक्षा हुई शुरू

By

Published : Jun 18, 2020, 2:09 PM IST

बानसूर (अलवर).कोरोना के चलते स्थगित हुई माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की कक्षा 12वीं की परीक्षा आज से शुरू हो गई है. बानसूर के राजकीय सेठ चंदूलाल धन्नालाल सीनियर सेकेंडरी स्कूल और बालिका स्कूल सहित सरस्वती मार्डन उच्च माध्यमिक विद्यालय में 12वीं की परीक्षा हो रही है. इसके लिए अध्यापकों ने कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए स्कूलों को सैनिटाइज करवाया.

यह भी पढ़ें-राज्यसभा चुनाव: कोविड-19 से ग्रस्त मतदाता को पोस्टल बैलेट पेपर की दी जाएगी सुविधा: मुख्य निर्वाचन अधिकारी

वहीं, परीक्षा के दौरान परीक्षार्थियों को सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखना होगा. इसके परीक्षार्थियों को बैठाते समय सीट का खास ध्यान रखा गया है. बच्चों को मास्क लगाने और सैनिटाइज करने पर विशेष ध्यान दिया गया है. साथ ही मेडिकल टीम द्वारा विद्यार्थियों की स्क्रीनिंग की गई है. इस दौरान बच्चों को मास्क भी उपलब्ध करवाया गया है. साथ ही बच्चों की पूरी सुरक्षा के बीच परिक्षा दिलवाई जा रही है.

यह भी पढ़ें-कांग्रेस विधायक गिर्राज मलिंगा का बयान, कहा- किसी ने भी प्रलोभन देने का प्रयास नहीं किया

भीषण गर्मी को देखते हुए बच्चों के लिए पीने के पानी की व्यवस्था भी की गई है. बता दें कि कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 27 जून तक चलेंगी. उसके बाद कक्षा 10वीं की 29 और 30 जून को परीक्षा होंगी. बता दें कि कोरोना बीमारी के चलते बोर्ड परीक्षाओं को बीच में ही रोक दिया गया था. शेष बचे परीक्षाओं का आज 18 जून से परीक्षाएं हो रही है. कोरोना को ध्यान में देखते हुए परीक्षार्थियों की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर परीक्षाएं शुरू की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details