बहरोड़ (अलवर). नीमराणा के कांकर गांव की मेघवाल कॉलोनी में रविवार देर रात को 11 हजार केवी विद्युत लाइन में शार्ट सर्किट के कारण आग लग गई, इसमें पास में रखे ईंधन जलकर राख हो गया. आग लगने की सूचना नीमराणा दमकल को दी गई, लेकिन उससे पहले ग्रामीणों ने अपने स्तर पर आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग के विकराल रूप के कारण इस पर काबू नहीं पाया जा सका. वहीं नीमराणा से मौके पर पहुंची दमकल और ग्रामीणों की सहायता से एक घंटे बाद आग पर काबू पाया गया, तब तक ईंधन पूरी तरह से जलकर राख हो गया था.
यह भी पढ़ें-मदर्स डे स्पेशल: मां बन 'दक्षा' इन बच्चों के जीवन में घोल रही मिठास, खिलखिला रहा बचपन