राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बहरोड़: 11,000 KV विद्युत लाइन में शार्ट सर्किट की वजह से लगी आग

बहरोड़ के नीमराणा के कांकर गांव में रविवार देर रात 11,000 KV विद्युत लाइन में शार्ट सर्किट की वजह से आग लग गई, इसमें वहां रखा ईंधन जल गया. वहीं एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड और ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया.

Behror news, caught fire, Short circuit
बहरोड़ में में 11 हजार विद्युत लाइन में शार्ट सर्किट से लगी आग

By

Published : May 11, 2020, 2:48 PM IST

बहरोड़ (अलवर). नीमराणा के कांकर गांव की मेघवाल कॉलोनी में रविवार देर रात को 11 हजार केवी विद्युत लाइन में शार्ट सर्किट के कारण आग लग गई, इसमें पास में रखे ईंधन जलकर राख हो गया. आग लगने की सूचना नीमराणा दमकल को दी गई, लेकिन उससे पहले ग्रामीणों ने अपने स्तर पर आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग के विकराल रूप के कारण इस पर काबू नहीं पाया जा सका. वहीं नीमराणा से मौके पर पहुंची दमकल और ग्रामीणों की सहायता से एक घंटे बाद आग पर काबू पाया गया, तब तक ईंधन पूरी तरह से जलकर राख हो गया था.

यह भी पढ़ें-मदर्स डे स्पेशल: मां बन 'दक्षा' इन बच्चों के जीवन में घोल रही मिठास, खिलखिला रहा बचपन

एक ग्रामीण ने बताया कि गांव के पास से 11 हजार केवी की विद्युत लाइन गुजरी है. तेज हवा के कारण शार्ट सर्किट की वजह से ये आग लगी है, जिससे एक जगह रखा हुआ ईंधन जल गया.

यह भी पढ़ें-CM ने वीसी के जरिए लिए सांसद विधायकों के सुझाव, वसुंधरा राजे सहित भाजपा विधायक भी जुड़े

वहीं कड़ी मशक्कत के बाद नीमराणा से आई दमकल और ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया. अगर समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जाता तो आग से ज्यादा नुकसान हो जाता.

ABOUT THE AUTHOR

...view details