अजमेर. राजस्थान के अजमेर में मरू संस्कृति संस्थान के तत्वाधान में मंगलवार को बारिश को लेकर फव्वारा सर्किल स्थित प्राचीन काल भैरव मंदिर में यज्ञ किया गया. साथ ही हवन में बारिश की कामना करते हुए आहुतिया दी. वहीं सन्यास आश्रम के 11 पंडितों ने विधि विधान के साथ यज्ञ करवाया.
अजमेर : बारिश के लिए लोगों ने करवाया मंदिर में यज्ञ - राजस्थान
अजमेर में जुलाई के प्रथम सप्ताह में हुई बारिश के बाद दस दिन बीत चुके हैं, लेकिन अभी तक बारिश नहीं हुई है. वहीं प्रदेश में बारिश के लिए लोगों ने अजमेर में फव्वारा सर्किल स्थित प्राचीन काल भैरव मंदिर में वर्षा के लिए यज्ञ किया.
यज्ञ में गंज क्षेत्र के व्यापारी प्रबुद्ध जन और संस्था के पदाधिकारियों ने भाग लिया. संस्था के सचिव दिनेश यादव ने बताया कि यज्ञ के माध्यम से इंद्र देव को प्रसन्न करने की कोशिश की जा रही है, ताकि देश प्रदेश में अच्छी बारिश हो और ईश्वर सब की झोलियां खुशियों से भर दे.
जिले में किसानों ने 80 फीसदी से ज्यादा बुवाई कर ली है ऐसे में यदि बारिश नहीं हुई तो फसल नष्ट हो जाएगी. जिससे न केवल किसान बर्बाद होंगे.साथ ही व्यापार पर भी इसका बुरा असर पड़ेगा. पेयजल किल्लत को भोग रहे अजमेर में पानी के लिए त्राहि-त्राहि मच जाएगी. यही वजह है कि लोग अब बारिश के लिए ईश्वर की शरण में जाकर प्रार्थनाएं कर रहे हैं.