राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अजमेर के किशनगढ़ में महिला का शव पेड़ पर लटका मिलने के मामले में परिजनों ने किया रोड जाम - police

किशनगढ़ में 29 अप्रैल को एक विवाहिता की लाश पेड़ पर लटकी मिली थी. लेकिन इस मामले में लापरवाही से हो रही पुलिस कार्रवाई से नाराज पीड़िता सरोज के परिजनों ने ग्रामीणों के साथ मंगलवार को जिला मुख्यालय पर पहुंचकर रोड को जाम कर दिया.

प्रदर्शन करते लोग

By

Published : May 29, 2019, 6:13 AM IST

अजमेर. किशनगढ़ में 29 अप्रैल को एक विवाहिता की लाश पेड़ पर लटकी मिली थी. लेकिन इस मामले में लापरवाही से हो रही पुलिस कार्रवाई से नाराज अपनी बेटी को निष्पक्ष न्याय दिलाने को लेकर किशनगढ़ पीड़िता सरोज के परिजनों ने ग्रामीणों के साथ मंगलवार को जिला मुख्यालय पर पहुंचकर रोड को जाम कर दिया. मामले की सूचना पर किशनगढ़ विधायक सुरेश टांक किशनगढ़ थाना पुलिस सिविल लाइन थाना पुलिस के जवान भी मौके पर पहुंचे और मामले को शांत करवाया. पीड़ित परिवार के अनुसार किशनगढ़ इलाके में 29 अप्रैल को विवाहिता सरोज की लाश पेड़ पर लटकी मिली थी.

अजमेर के किशनगढ़ में महिला का शव पेड़ पर लटका मिलने के मामले में परिजनों ने किया रोड जाम

जिसको लेकर मदनगंज थाना पुलिस ने आत्महत्या की शिकायत दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी थी लेकिन परिजनों का आरोप है कि इस मामले में सरोज को उसके ससुराल वालों ने मारकर लटकाया है. ग्रामीणों और परिजनों का आरोप है कि पुलिस की मिलीभगत से इस मामले को दबाया जा रहा है इस मामले को लेकर सरोज के पीहर पक्ष के लोगों ने आज अजमेर एसपी कुंवर राष्ट्रदीप से मुलाकात कर न्याय की गुहार लगाई है. इस पूरे मामले में एसपी कुंवर राष्ट्रदीप ने ग्रामीणों को निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया है पीड़ित परिवार ने आरोप लगाते हुए कहा कि सरोज की ओर से कई बार पहले भी मारपीट की शिकायत दी गई थी जिस पर किसी तरह की पुलिस ने कोई कार्यवाई नहीं की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details