किशनगढ़ (अजमेर). राजस्थान मेंगांव की सरकार के तीसरे चरण का काउंटडाउन शुरू हो गया है. गांव की सरकार का मुखिया बनाने के लिए किशनगढ़ के ग्रामीणों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है. यहां के 1 लाख 39 हजार 439 मतदाता बुधवार गांव की सरकार चुनेंगे.
तीसरे चरण के लिए मतदान जारी बता दें, कि सर्वाधिक 9 बूथ रूपनगढ़ पंचायत के लिए बनाए गए हैं. जिसके लिए रूपनगढ़ में 2 मतदान केन्द्र बनाए हैं, जिसमें पहला मतदान केन्द्र राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय को बनाया गया है, जिसमें 4 बूथ है.
यह भी पढ़ें- गांवां री सरकारः कोटा में तीसरे चरण में 67 ग्राम पंचायतों में वोटिंग, 2 लाख 64 हजार मतदाता चुनेंगे गांव की सरकार
इसी तरह दूसरा मतदान केन्द्र राजकीय लूणकरण बाहेती बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय को बनाया गया है. बुजुर्ग मतदाता भी युवा पीढ़ी के लिए मिसाल बने रहे हैं. पोलिंग बूथों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम है. सशस्त्र जवान मतदान स्थल पर तैनात हैं.
किशनगढ़ की पंचायत समिति की 33 ग्राम पंचायतों में हो रहे चुनाव को लेकर जहा युवाओं और महिलाओं में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है. वहीं बुजुर्ग भी अपने वोट देने के लिए बूथों पर पहुंच रहे हैं. प्रत्याशी अपने अपने पक्ष में मतदान के लिए मतदाताओं को बूथों तक पहुंचा रहे हैं और अपने पक्ष में मतदान के लिए लुभाने में जुटे हैं. पूर्व विधायक नाथूराम सिनोदिया ने ग्राम सिनोदिया में मतदान किया.