राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

एटीएम का पासवर्ड बदल जाने का झांसा देकर शातिर ठग ने बैंक खाते से उड़ाए 2 लाख रुपए - Thugs blow 2 lakh rupees from bank in Ajmer

अजमेर में एक बार फिर ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है. जहां शातिर ठग ने पीड़ित के खाते से 2 लाख रुपए निकाल लिए हैं. इसके बाद पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है.

अजमेर न्यूज, राजस्थान न्यूज, ajmer news, rajasthan news
शातिर ठग ने बैंक खाते से उड़ाए 2 लाख रुपए

By

Published : Dec 7, 2020, 2:22 PM IST

अजमेर.रामगंज थाना क्षेत्र में एक बार फिर ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है. जहां शातिर ठग ने पीड़ित के खाते से 2 लाख रुपए निकाल लिए हैं. वहीं शातिर ठग रोज नए-नए तरीके अपनाकर ठगी की वारदात को अंजाम देने में लगे हुए हैं.

शातिर ठग ने बैंक खाते से उड़ाए 2 लाख रुपए

जहां इस बार ठग ने एटीएम का पासवर्ड बदल जाने का झांसा देकर पीड़ित के खाते से 2 लाख रुपए की ठगी की है. वहीं, पीड़ित की शिकायत पर रामगंज थाना पुलिस ने धोखा-धड़ी का मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है. पुलिस के अनुसार जॉन्सगंज निवासी सुरेश कुमार ने 5 दिसंबर को रिपोर्ट में बताया कि उसका डिग्गी बाजार स्थित एसबीआई बैंक की शाखा में खाता है.

पीड़ित का कहना है कि उसे 4 दिसंबर शाम 7.30 बजे कॉल आया कि और अज्ञात ने स्वयं को बैंक का कर्मचारी बताते हुए एटीएम कार्ड का पासवर्ड बदलने की बात कही. आरोपी ठग की बातों में फंसकर पीड़ित ने सुरेश से पासवर्ड हासिल कर लिया.

पढ़ें:अलवर: नीमराणा में एक कुएं में मिला युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस

जिसके बाद आरोपी ने उसके खाते से 8 बार ट्रांजैक्शन करते हुए 2 लाख रुपए निकाल लिए. खुद के साथ हुई ठगी से अनजान पीड़ित जब दूसरे दिन बैंक पहुंचा तो रकम ऑनलाइन ट्रांजैक्शन किए जाने का पता चला. जिसके बाद पुलिस ने सुरेश कुमार की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details