जमीन विवाद में भतीजे की हत्या का आरोपी चाचा व पूर्व पार्षद गिरफ्तार अजमेर. जिले के मार्बल सिटी किशनगढ़ में लंबे समय से जमीन विवाद के चलते दिनदहाड़े फायरिंग कर चाचा ने अपने भतीजे को मौत के घाट उतार दिया. प्रोपर्टी वापस नहीं करने से गुस्साए चाचा ने भतीजे की हत्या कर दी है. घटना के बाद हत्यारे चाचा व पूर्व पार्षद सुरेश यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. साथ ही उसके पास से अवैध विदेशी पिस्टल, सात जिंदा कारतूस व तलवार नुमा हथियार व कार भी बरामद किया है. गांधीनगर थाना पुलिस ने आरोपी सुरेश यादव को कोर्ट में पेश किया जहां से न्यायालय ने उसे 2 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया.
जानकारी के अनुसार सरदार सिंह ढाणी रोड पर बाइक से मृतक अशोक यादव व उसकी मां शांति देवी फार्म हाउस से वापस लौट रहे थे. तभी पीछे से आये मृतक के चाचा सुरेश यादव ने कार से टक्कर मारकर बाइक सवार भतीजे को गिरा दिया. उसके बाद पिस्टल से ताबड़तोड़ गोलियां मारकर अपने भतीजे अशोक यादव की हत्या कर दी थी.
पढ़ें Bank Loot in Ajmer: किशनगढ़ में पिस्तौल के बल पर 5 लाख 40 हजार की लूट, लुटेरा बैंक मैनेजर की बाइक लेकर फरार
युवक की गोली मारकर हत्या करने के आरोपी चाचा सुरेश यादव को गांधीनगर थाना पुलिस ने मंगलवार देर रात गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक अवैध पिस्टल, सात जिंदा कारतूस व वारदात में इस्तेमाल की गई कार को भी बरामद कर लिया है. पुलिस की पूछताछ में पता चला कि आरोपी ने मृतक के नाम अपनी सारी प्रॉपर्टी कर रखी थी, जब उसने प्रॉपर्टी वापस मांगी तो उसने उसे लौटाने से मना कर दिया था.
उसने मृतक को कई बार सामाजिक और कानूनी तौर पर भी समझाने की कोशिश की थी. लेकिन जब वह नहीं माना तो उसी बात से कुंठित होकर उसने भतीजे की गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने बुधवार को आरोपी चाचा को कोर्ट के समक्ष पेश किया. कोर्ट ने हत्या के आरोपी चाचा को दो दिन की पुलिस रिमांड़ पर भेजा. पुलिस आरोपी से पिस्टल के बारे में पूछताछ कर रही है कि उसके पास पिस्टल कहां से आई.
थाना प्रभारी शंभू सिंह शेखावत ने बताया कि जब आरोपी से पूछताछ की तो उसका कहना था कि उसने कई बार समाज के सामने भी अशोक को प्रॉपर्टी वापस लौटाने के लिए कहा था. बाद में तहसील और कोर्ट में भी गया लेकिन उसने प्रॉपर्टी वापस करने से साफ मना कर दिया था. इसके बाद से ही उसकी आंखों में उसका भतीजा खटकने लगा था. वह अशोक से इतना नाराज हो गया कि एक के बाद एक तीन गोलियां मारकर उसकी दिनदहाड़े हत्या कर दी. गुस्से का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि फायरिंग करते वक्त चौथी गोली पिस्टल में फंस गई थी वरना पूरी की पूरी 11 गोलियां उसके शरीर में दाग देता. उसने पुलिस को बयान दिया की अगर बंदूक धोखा देती तो वे दोनों मां बेटे को तलवार से काट काटकर हत्या कर देता.