अजमेर. जिले के दरगाह क्षेत्र में कुख्यात महिला चैन स्नेचिंग गिरोह का दरगाह थाना पुलिस ने पर्दाफाश किया है. पीड़िता ने गैंग की एक महिला सदस्य को गिरफ्तार किया था. आरोपी महिला ने पूछताछ में गैंग की सरगना जयपुर में झोटवाड़ा निवासी अंगूरी देवी बावरिया को भी गिरफ्तार किया है. कुख्यात चैन स्नेचर अंगूरी के खिलाफ चैन स्नैचिंग और अन्य चोरी की वारदात में करीब 20 से अधिक प्रकरण दर्ज है.
दरगाह थाना प्रभारी दलबीर सिंह ने बताया कि 19 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में खुल्दाबाद थाना क्षेत्र निवासी शाहाना परवीन (65) दरगाह जियारत के लिए आई थी. दरगाह में जियारत के दौरान थाने के अंदर उसके गले से सोने की चेन एक महिला ने खींच ली. शाहना प्रवीण ने आरोपी महिला का हाथ पकड़ लिया और उसे अपने पति की मदद से पकड़कर दरगाह थाने ले आई.
पढ़ें- स्कूल की छात्रा ने स्पीच में कहा-5 कमरों की आवश्यकता है...विधायक मेवाराम जैन ने अपने भाषण में कर दी हाथों-हाथ घोषणा
आरोपी महिला ने पूछताछ में अपनी पहचान अलवर जिले के सदर कोतवाली थाना क्षेत्र में ग्राम सिरावास निवासी ममता साथी बताया. आरोपी ममता से थाने में पूछताछ की गई तो उसने बताया कि शाहना के गले से खिंची गई सोने की चैन उसने अंगूरी को दे दी है.
20 से अधिक चैन स्नैचिंग के मामले दर्ज
दुर्गा थाना पुलिस ने जयपुर में झोटवाड़ा थाना पुलिस से संपर्क किया और अंगूरी के बारे में जानकारी जुटाई तो सामने आया कि अंगूरी कुख्यात चैन स्नेचर है और उसके खिलाफ बगरू, मुरलीपुरा, अलवर, डुंगपुर और झोटवाड़ा थाने में 20 से अधिक चैन स्नैचिंग और अन्य चोरी की वारदातों में प्रकरण दर्ज है. बगरू पुलिस थाना की टीम ने जयपुर रोड बगरू से अंगूरी और उसके साथी ज्वाला सिंह को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपियों को दरगाह थाना पुलिस अजमेर ले आई है. पुलिस तीनों आरोपियों से अन्य वारदातों के बारे में पूछताछ कर रही है.