किशनगढ़बास (अलवर).किशनगढ़बास के क्वॉरेंटाइन सेंटर से भर्ती कोरोना संदिग्ध जमातियों का वीडियो वायरल हो गया था. जिसमें जमाती प्रशासन पर अव्यस्थाओं का आरोप लगा रहे हैं. जिसके बाद जांच में बेवजह आरोप लगाने का मामला सामने आया है. वहीं उपखंड अधिकारी ने 7 जमातियों के खिलाफ मामला दर्ज कराने का आदेश दिया है .
किशनगढ़बास के समीप बास कृपाल नगर स्थित क्वॉरेंटाइन सेंटर से भर्ती कोरोना संक्रमित संदिग्ध जमातियों का वीडियो वायरल हुआ है. जानकारी के अनुसार क्वॉरेंटाइन सेंटर के एक वार्ड में जमाती और ग्राम माचा के ग्रामीण हैं, जो तबलीगी मरकज से लौटे थे. जिन में से एक जमाती कोरोना पॉजिटिव मिला है. वहीं क्वॉरेंटाइन सेंटर में भर्ती जमातियों ने एक वीडियो बना कर वायरल कर दिया. जिसमें वे क्वॉरेंटाइन सेंटर की अव्यवस्थाओं को बता रहे हैं. वहीं क्वॉरेंटाइन सेंटर का दौरा करने गए अधिकारी से इन्होंने पहले शिकायत नहीं की थी.