राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नसीराबाद में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की नहीं बदलेगी खंडित प्रतिमा, तोड़े गए सिर को ही पुनः स्थापित करवायेगी छावनी परिषद

दिवली की रात जब समूचा देश जश्न मना रहा था. इस दौरान देर रात शराब के नशे में धुत होकर कुछ युवकों ने इस प्रतिमा का अपमान करते हुए इसे तोड़ दिया था. इस प्रतिमा को बदलने के बजाए इसके टूटे हुए सिर को शहर की छावनी परिषद ठीक करवाएगी. इसका निर्णय परिषद के सभागार में तय किया गया.

नसीराबाद अजमेर न्यूज, महात्मा गांधी प्रतिमा संबधी न्यूज, ajmer news, naseerabad ajmer news

By

Published : Oct 31, 2019, 11:13 PM IST

नसीराबाद (अजमेर).28 अक्टूम्बर को दिवाली की देर रात कस्बे के गांधी चौक स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा को कुछ युवको ने पत्थर से तोड़ दिया था. इसे छावनी परिषद फिर से स्थापित करवायेगी. यह प्रस्ताव गुरुवार को छावनी परिषद सभागार में तय किया गया.

नहीं बदली जाएगी महात्मा गांधी की खंडित प्रतिमा

बैठक के बाद ईओ अरविन्द नेमा ने बताया की इस महत्वपूर्ण मुद्दे पर साधारण सभा में तय किया गया है कि शीघ्र ही टूटे सिर को प्रतिमा पर पुनः स्थापित किया जायेगा और उसको वही स्वरूप दिया जायेगा. इसके अतिरिक्त और कोई भी टूट फुट हुई हो और प्रतिमा खंडित हुई हो, उसको भी सुधार कार्य छावनी परिषद करेगा. यदि इस बीच कोई भामाशाह या कोई संस्था आकर गांधी जी की प्रतिमा के लिए डोनेट करना चाहता है तो परिषद इसे सहर्ष स्वीकार करेगी.

पढ़ें- जयपुर: बांसखोह को ग्राम पंचायत समिति बनाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने किया एसडीएम कार्यालय का घेराव

छावनी बोर्ड अध्यक्ष और सेना स्टेशन कमांडर ब्रिगेडियर राजीव चौहान की अध्यक्षता, एसडीएम राकेश गुप्ता, सेना के मनोनीत सदस्य कर्नल जे के मेनन, गेरीसन इंजीनियर आलिफ मंसूर, विधायक रामस्वरूप लाम्बा, सिविल एरिया कमेटी चेयरमेन योगेश सोनी और ईओ अरविन्द नेमा सहित सेना के मनोनीत सदस्यों और कस्बे के पार्षदों ने भी बैठक में हिस्सा लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details