अजमेर. जिले के छात्रसंघ चुनाव के दौरान ऐसे अनेक नजारे देखने को मिले जिसने सभी को हंसने पर मजबूर कर दिया. छात्रसंघ चुनाव की मतगणना बुधवार सुबह 11:00 बजे से होगी. फिलहाल सभी कैंपस की मत-पेटियों को स्थानीय प्रशासन के सहयोग से कड़ी सुरक्षा इंतजाम के बीच रख दिया गया है.
पूरे प्रदेश की तरह जिले में भी मंगलवार को सुबह 8:00 बजे से मतदान प्रक्रिया शुरू हो चुकी थी. वहीं महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय के साथ ही सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय, राजकीय कन्या महाविद्यालय, डीएवी महाविद्यालय, श्रमजीवी महाविद्यालय, राजकीय विधि महाविद्यालय के मतदान के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे.
छात्रसंघ चुनाव में समर्थकों ने मतदाताओं के आगे जोड़े हाथ-पैर पढ़ें- फिर बौखलाया PAK ! भारत को एयरस्पेस बंद करने की चेतावनी दी
प्रत्येक कैम्पस के बाहर बड़ी संख्या में पुलिस को तैनात किया गया था. साथ ही पुलिस के अधिकारियों ने भी सुरक्षा और शांति व्यवस्था का जायजा लेने के लिए पूरे दिन, परिसरों का दौरा करते दिखाई दिए. सबसे ज्यादा रोचक नजारे जिले के देवी कॉलेज में देखने को मिले. जहां छात्रनेता अपने पक्ष में मतदान की अपील करने के लिए घुटनों के बल बैठे दिखाई दिए.
पढ़ें- जिन इलाकों से पाबंदियां हटा दी गईं हैं, वहां खुल सकती हैं दुकानें: JK प्रशासन
वहीं, संभाग में राज्य के सबसे बड़े सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय में पूरे दिन छात्रों का जोश परवान चढ़ते दिखा. पुलिस की सख्ती के बावजूद कॉलेज के बाहर जमा हुए छात्र नारेबाजी कर अपने उत्साह का प्रदर्शन करते दिखें. जहां एक तरफ राजकीय सम्राट पृथ्वीराज महाविद्यालय में 3,600 मतदाताओ में से 3,000 ने अपने मतदान का प्रयोग किया. तो वहीं दूसरी तरफ दयानंद महाविद्यालय में 1617 मतदाताओ में से 1156 ने अपने मत का प्रयोग किया.