केकड़ी (अजमेर). सुप्रीम कोर्ट की रोक के बावजूद हो रहे अवैध बजरी खनन और भंडारण के खिलाफ एएसआई टीम ने प्रतापपुरा और जीतापुरा में संयुक्त कार्रवाई करते हुए 1200 टन अवैध बजरी का स्टॉक जब्त किया है. कार्रवाई के दौरान राजस्व विभाग, खनिज विभाग और पुलिस के अधिकारी मौजूद रहे.
चारागाह भूमि पर किए गए बजरी के अवैध भंड़ारण पर अज्ञात लोगों के खिलाफ खनिज विभाग ने मुकदमा दर्ज कराया है. कार्रवाई के बाद बजरी माफियाओं में जोरदार हड़कंम मच गया. खनिज विभाग के एमई मनोज तंवर बताया कि अवैध बजरी की रोकथाम के लिए गठित उपखंड़ स्तरीय एसआईटी टीम ने शिकायत पर प्रतापपुरा चारागाह भूमि और जीतापुरा के पास अवैध बजरी के स्टॉक को जब्त किया है.
अज्ञात बजरी माफियाओं ने बनास नदी से सुप्रीम कोर्ट की रोक के बावजूद अवैध खनन और परिवहन कर चारागाह भूमि में स्टॉक कर रखा था. उन्होंने बताया कि प्रतापपुरा में चारागाह भूमि पर करीब डेढ़ सौ ट्रॉली बजरी और जीतापुरा के पास बीसलपुर योजना में विस्थापितों के लिए आवंटित भूमि पर डेढ सौ ट्रॉली बजरी का अवैध भंड़ारण पाया गया है. जिस पर एसआईटी टीम की ओर से 1200 टन अवैध बजरी को जब्त किया गया है.