नसीराबाद (अजमेर).जहां केंद्र और राज्य में अधिकतर सरकारी संस्थान विभाग अनुसार पद स्वीकृति होने के बावजूद भी तैनाती नहीं होने के कारण कार्मिकों की कमी पद रिक्त होने के अभाव में झेलने को मजबूर है. जिससे की विभाग से जुड़े जन कार्यों की समस्याओं के समाधान में भारी असर देखने को मिलता है.
नसीराबाद के केंद्र सरकार के उपक्रम भारत संचार निगम लिमिटेड के स्थानीय कार्यालय पर भी अब असर दिखता नजर आ रहा है, जब भारत सरकार की 2019 में लागू स्वैच्छिक सेवानिवृति योजना के तहत कार्यालय में दूरसंचार क्षेत्र में तेनात 18 कार्मिको में से 13 कार्मिक आगामी 31 जनवरी को उक्त योजना के तहत स्वैच्छिक सेवानिवृति ले रहे है.
जानकारी के अनुसार आगामी 31 जनवरी को स्वैच्छिक रूप से सेवानिवृति लेने वालों में 11 लाइनमैन और कार्यालय में तैनात 2 क्लर्क है. जो क्षेत्र में दूरसंचार व्यवस्था गड़बड़ा जाने पर सुधार कर बाधित व्यवस्था को दुरुस्त करते है.