राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

वरिष्ठ अध्यापक परीक्षा 2022: डमी और मूल अभ्यर्थी के खिलाफ मुकदमा दर्ज - राजस्थान लोक सेवा आयोग

आरपीएससी की वरिष्ठ अध्यापक परीक्षा 2022 में मूल अभ्यर्थी ने डमी अभ्यर्थी का इस्तेमाल का मामला सामने आने पर आयोग ने सिविल लाइंस थाने में मामला दर्ज करवाया है.

RPSC Senior teacher exam 2022
राजस्थान लोक सेवा आयोग

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 10, 2024, 10:34 PM IST

अजमेर.राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से अभ्यर्थियों के दस्तावेज की जांच के दौरान बरती जा रही सतर्कता से वरिष्ठ अध्यापक (माध्यमिक शिक्षा विभाग) परीक्षा 2022 में मूल अभ्यर्थी के स्थान पर डमी अभ्यर्थी की ओर से परीक्षा देने का मामला सामने आया है. आयोग की ओर से मूल एवं डमी अभ्यर्थी के विरुद्ध सिविल लाइंस थाने में प्रकरण दर्ज करवाया गया है.

आयोग के सचिव रामनिवास मेहता ने बताया कि आरपीएससी की वरिष्ठ अध्यापक परीक्षा 2022 के सामान्य ज्ञान एवं शैक्षणिक मनोविज्ञान की परीक्षा 22 दिसंबर, 2022 को सुबह 9 से 11 बजे तक और हिंदी विषय की परीक्षा 22 दिसंबर, 2022 को दोपहर 2 से साढ़े चार बजे तक आयोजित की गई थी. उन्होंने बताया कि रोल नंबर 1908734 का अभ्यर्थी ओम प्रकाश पुत्र बाबूराम को आयोग की ओर से उदयपुर शहर में परीक्षा केंद्र सूरजपोल के बाहर, आरसीए कॉलेज के सामने, फतेह सीनियर सेकंडरी स्कूल में आवंटित किया गया था.

पढ़ें:Teachers Exam Paper Leak Case: जयपुर में पकड़ा गया डमी कैंडिडेट, तो भरतपुर में जीजा की जगह साला दे रहा था पेपर

आयोग के रिकॉर्ड की जांच करने पर ज्ञात हुआ कि परीक्षा में मूल अभ्यर्थी ओमप्रकाश के स्थान पर जिला सांचौर में करावड़ी निवासी भेरा राम पुत्र सूजाराम विश्नोई की ओर से यह दोनों परीक्षाएं दी गई थी. जांच के दौरान यह भी सामने आया कि परीक्षा के दौरान अभ्यर्थी की ओर से प्रस्तुत उपस्थिति पत्रक पर मूल अभ्यर्थी ओमप्रकाश ने प्रवेश पत्र में छेड़छाड़ कर अन्य व्यक्ति भैराराम की फोटो चस्पा कर उसे परीक्षा दिलवाई है.

पढ़ें:एक ही रोल नंबर पर परीक्षा देने पहुंचे दो अभ्यर्थी, 3 लाख में हुआ था सौदा, जानें कैसे हुई गिरफ्तार

डमी खुद भी था प्राध्यापक भर्ती परीक्षा 2022 का अभ्यर्थी: उन्होंने बताया कि भैराराम खुद प्राध्यापक (स्कूल शिक्षा विभाग) भर्ती परीक्षा 2022 में हिंदी विषय का भी अभ्यर्थी है. उसके दस्तावेज सत्यापन के लिए 10 जनवरी, 2024 को उसे आयोग कार्यालय में बुलाया गया था. दस्तावेजों की जांच आयोग के रिकॉर्ड से करने पर उसकी ओर से वरिष्ठ अध्यापक (माध्यमिक शिक्षा विभाग) परीक्षा 2022 में डमी अभ्यर्थी के रूप में ओमप्रकाश की जगह पर परीक्षा देने का कृत्य स्पष्ट हो गया है. भैराराम और इस अपराध में उसके साथ संयुक्त ओमप्रकाश के विरुद्ध आयोग के सहायक सचिव की ओर से सिविल लाइंस थाने में मुकदमा दर्ज करवाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details