राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

वरिष्ठ अध्यापक प्रतियोगी परीक्षा 2022 : विभिन्न विषयों की मॉडल उत्तर कुंजी जारी, 17 जून से दर्ज करा सकेंगे आपत्ति - Rajasthan Hindi news

वरिष्ठ अध्यापक (संस्कृत शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा 2022 के विभिन्न विषयों के लिए मॉडल उत्तर कुंजी (Senior Teacher Recruitment Exam 2022) वेबसाइट पर जारी कर दी गई है. अभ्यर्थी 17 से 19 जून तक रात 12 बजे तक अपनी आपत्ति ऑनलाइन दर्ज करवा सकते हैं.

Senior Teacher Recruitment Exam 2022
वरिष्ठ अध्यापक प्रतियोगी परीक्षा 2022

By

Published : Jun 15, 2023, 7:27 PM IST

अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से वरिष्ठ अध्यापक (संस्कृत शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा 2022 के सामान्य ज्ञान और शिक्षा मनोविज्ञान (ग्रुप- ए, बी), सामाजिक विज्ञान, हिंदी, विज्ञान, संस्कृत, गणित और अंग्रेजी विषय के प्रश्न पत्रों की मॉडल उत्तर कुंजी या वेबसाइट पर जारी कर दी गई है. अभ्यर्थी 17 से 19 जून तक रात 12 बजे तक अपनी आपत्ति ऑनलाइन दर्ज करवा सकते हैं.

आयोग के उप सचिव सुनील रांका ने बताया कि परीक्षा का आयोजन 12 से 15 फरवरी तक किया गया था. गुरुवार को मॉडल आंसर की जारी की गई है. रांका ने बताया कि आपत्तियां आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध मॉडल प्रश्न पत्र के क्रम अनुसार ही प्रविष्ट करनी होगी. इस परीक्षा के मॉडल प्रश्न पत्र आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं. आपत्ति प्रमाणित पुस्तकों के प्रमाण सहित ऑनलाइन ही प्रविष्ट करनी होगी. वांछित प्रमाण संलग्न नहीं होने पर आपत्तियों पर विचार नहीं होगा. परीक्षा में सम्मिलित अभ्यर्थियों के अतिरिक्त यदि कोई व्यक्ति आपत्ति दर्ज करवाते हैं तो उन पर कोई विचार नहीं किया जाएगा.

पढ़ें. प्राध्यापक स्कूल शिक्षा प्रतियोगी परीक्षा 2022, 15 विषयों के लिए 26 जून से शुरू होगी काउंसलिंग

आपत्ति दर्ज कराने का शुल्क और प्रक्रिया :आयोग की ओर से प्रत्येक प्रश्न के लिए आपत्ति शुल्क 100 रुपए (सेवा शुल्क अतिरिक्त) निर्धारित किया गया है. अभ्यर्थी एसएसओ पोर्टल पर लॉग-इन कर recruitment-portal का चयन कर प्रश्नों पर आपत्तियां दर्ज करा सकते हैं. प्रत्येक प्रश्न आपत्ति शुल्क 100 (सेवा शुल्क अतिरिक्त) के हिसाब से कुल आपत्ति शुल्क ईमित्र किओस्क या फिर पोर्टल पर उपलब्ध पेमेंट गेटवे से भुगतान कर आपत्तियों को स्थाई रूप से दर्ज कराया जा सकेगा. शुल्क के अभाव में आपत्तियां स्वीकार नहीं होंगी. आयोग की ओर से शुल्क वापस लौटाने का प्रावधान नहीं है.

तकनीकी कठिनाई होने पर यहां करें संपर्क:आपत्तियां केवल ऑनलाइन ही स्वीकार होंगी. ऑनलाइन आपत्तियों का लिंक 17 से 19 जून को रात्रि 12 बजे तक ही उपलब्ध रहेगा. निर्धारित समय अवधि के बाद लिंक निष्क्रिय हो जाएगा. अन्य किसी माध्यम से भेजी गई आपत्तियां स्वीकार नहीं होंगी. आपत्तियां केवल एक बार ही ली जाएंगी. इस संबंध में किसी प्रकार की तकनीकी कठिनाई होने पर अभ्यर्थी recruitmenthelpdesk@rajasthan.gov.in पर ईमेल या फिर फोन नंबर 9352323625 और 7340557555 पर संपर्क कर सकते हैं.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details