अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग ने 1 अक्टूबर को आयोजित होने जा रही आरएएस प्री परीक्षा 2023 के प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं. 905 पदों के लिए 6 लाख 97 हजार के करीब अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था. वहीं, अभ्यर्थियों के जिला आवंटन पहले ही किए जा चुके है. आयोग की ओर से बताया गया कि आरपीएससी के राजस्थान राज्य व अधीनस्थ सेवा संयुक्त प्रतियोगी (प्रारंभिक) परीक्षा 2023 का आयोजन आगामी 1 अक्टूबर को होगा. वहीं, 24 सितंबर को परीक्षा व जिले से संबंधित जानकारी एसएसओ पोर्टल पर आरपीएससी की ओर से दी जा चुकी है. गुरुवार तड़के आयोग ने अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र भी वेबसाइट व एसएसओ पोर्टल पर अपलोड कर दिए हैं.
साथ ही कहा गया कि अभ्यर्थी समय पर अपने प्रवेश पत्र डाउनलोड कर लें. आयोग के सचिव रामनिवास मेहता ने बताया कि परीक्षा का आयोजन सुबह 11 से दो बजे तक होगा. आयोग की ओर से जारी निर्देश के अनुसार परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों को परीक्षा शुरू होने से 60 मिनट पहले प्रवेश दिया जाएगा. इसके बाद किसी भी अभ्यर्थी को प्रवेश नहीं मिलेगा. ऐसे में अभ्यर्थियों को निर्धारित समय से पहले ही परीक्षा केंद्रों पर पहुंचना होगा.