अजमेर.राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से सहायक कृषि अनुसंधान अधिकारी ( कृषि विभाग ) 2018 के पदों की साक्षात्कार तिथि जारी कर दी है. फिलहाल आयोग ने अभ्यार्थियों के साक्षात्कार पत्र आयोग की वेबसाइट पर अपलोड नहीं किए हैं, आयोग जल्द ही साक्षात्कार पत्र अपलोड करेगा.
आयोग के संयुक्त सचिव आशुतोष गुप्ता ने बताया कि सहायक कृषि अनुसंधान अधिकारी - वनस्पति विज्ञान के पदों के साक्षात्कार 3 जुलाई और कृषि रसायन पदों के साक्षात्कार 4 से 6 जुलाई को आयोजित होंगे. उन्होंने बताया कि साक्षात्कार के समय अभ्यर्थी अपने मूल प्रमाण पत्र मय फोटो प्रति अवश्य साथ लाएं. इनके अभाव में अभ्यार्थी को साक्षात्कार से वंचित कर दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि अभ्यार्थी के साक्षात्कार पत्र आयोग वेबसाइट पर अपलोड करेगा. गुप्ता ने बताया कि साक्षात्कार में सम्मिलित होने वाले अभ्यार्थियों को राज्य एवं केंद्र सरकार की ओर से जारी कोरोना गाइडलाइन की पूर्णतः पालना करनी होगी.