राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पुरोहित संघ का अजमेर कलेक्टर पर दुर्व्यवहार का आरोप...दी ये चेतावनी

पुष्कर सरोवर की दुर्दशा को देखते हुए पुष्कर के पुरोहितों की ओर से जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपने के लिए जिला कलेक्टरी गए लेकिन जिला कलेक्टर ने पुरोहितों से मिलने के बजाए अपने गार्डो से पुरोहितों को भगाने के लिए बोल दिया. इस घटना से आहत होकर पुष्कर पुरोहित संघ में काफी रोष व्याप्त है. संघ की ओर से जिला कलेक्टर के खिलाफ आंदोलन की बात की जा रही है.

By

Published : Apr 5, 2019, 5:00 PM IST

पुष्कर पुरोहित संघ

अजमेर. पुष्कर सरोवर के अस्तित्व को बचाने को लेकर ज्ञापन देने आए पुष्कर पुरोहितों का जिला कलेक्टर की ओर से दुर्व्यवहार का मामला सामने आया है. कलेक्टर के गार्डों की ओर से पुरोहितों के साथ धक्का मुक्की की गई, जिसके बाद पुष्कर पुरोहित संघ में इसका जबरदस्त रोष है.

पुष्कर सरोवर की लगातार बिगड़ती व्यवस्था और बढ़ती दुर्दशा को लेकर पुष्कर पुरोहित संघ एकजुट हुआ और जिला कलेक्टर को ज्ञापन देने के लिए जिला कलेक्टरी पहुंचा. पुरोहितों का शिष्टमंडल जिला कलेक्टर विश्व मोहन शर्मा से मुलाकात करने के लिए अजमेर में पहुंचा था.

पुष्कर पुरोहित संघ के साथ जिला कलेक्टर की बदसलुकी

लेकिन जिला कलेक्टर उनसे मिलना तो दूर अपने गार्डो की और से हल्का बल प्रयोग कराकर उनको खदेड़ दिया. पुरोहितों के साथ हुई इस घटना की जानकारी मिलते ही कस्बे ने इसका कड़ा रोष प्रकट किया. पुष्कर वासी अब इस घटना को लेकर जिला कलेक्टर के खिलाफ आंदोलन करने पर उतारू है.

सभी तीर्थ पुरोहित ब्रम्हा मंदिर के नीचे धरना देकर बैठ चुके हैं. पुष्कर के क्षेत्रवासियों व तीर्थ पुरोहित की ओर से कलेक्टर की ओर से किए गए दुर्व्यवहार की कड़ी निंदा की जा रही है. पुरोहितों के हुए इस अपमान के बाद ब्रम्हा की नगरी पुष्कर में सभी मंदिर बंद कराए जा रहे हैं और पुष्कर के सभी पुरोहित एकजुट होकर जिला कलेक्टर का विरोध कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details